twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    सिनेमा में महिलाएं दिखावटी चीज नहीं रहीं : माधुरी दीक्षित

    By उमा रामासुब्रहमण्यन
    |

    बॉलीवुड की ख्याती प्राप्त अभिनेत्री माधुरी दीक्षित 'डेढ़ इश्किया' में एक नए अवतार में नजर आने वाली हैं। माधुरी महिला किरदारों को मजबूत बनाने के लिए भारतीय सिनेमा का शुक्रिया अदा करती हैं।

    एक साक्षात्कार में यह पूछने पर कि आप 'डेढ़ इश्किया' के किरदार में सहज कैसे रहीं?

    माधुरी ने कहा, "किरदार में जितनी अधिक गहराई होती है आपको प्रदर्शन करने में उतना ही मजा आता है।"उन्होंने कहा, "मैं शुक्रगुजार हूं कि हमारे सिनेमा ने लंबा सफर तय किया है और मुझे खुशी है कि महिलाएं फिल्मों में चरित्र निभा रही हैं और सिर्फ दिखावटी चीज नहीं रही हैं।"

    माधुरी ने 1980 के दशक के अंत में अभिनय की शुरुआत करके 90 के दशक में 'तेजाब', 'दिल' और 'साजन' 'दिल तो पागल है' जैसी धमाकेदार फिल्में दी। माधुरी को 'प्रहार' और 'मृत्युदंड' जैसी गैरपरंपरागत फिल्मों के लिए भी जाना जाता है।

    1999 में अमेरिका में चिकित्सक श्रीराम नेने से शादी के बाद माधुरी डेनवर में रहने लगीं। उनकी आखिरी बड़ी सफल फिल्म 'देवदास' थी।2007 में 'आ जा नचले' के साथ उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर अपनी वापसी की।

    वह नृत्य रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' के चौथे और पांचवें सत्र की निर्णायक रहीं। फिर उन्हें 'डेढ़ इश्किया' और 'गुलाब गैंग' फिल्में मिल गईं। बीच में उन्होंने 'ये जवानी है दीवानी' के 'घाघरा' गाने में भी अपनी खास उपस्थिति दर्ज कराई। 'डेढ़ इश्किया' निश्चित तौर पर माधुरी की बड़ी छलांग है।

    माधुरी कहती हैं, "इस समय महिलाओं का उद्योग में होना उनका अच्छा समय है। जब उन्होंने मुझे पटकथा सुनाई, मैं बहुत उत्सुक थी। यह वह भूमिका है जिसने मुझसे अपील की है।"

    उन्होंने बताया "बेगम पारा अभिषेक का लिखा खूबसूरत किरदार है। वह कवयित्री है। वह विधवा है और उसके दिवंगत पति की इच्छा थी वह दोबारा शादी करे, उसे एक कवि से शादी करनी चाहिए।"

    उन्होंने बताया, "इसलिए वह हर साल अपने लिए स्वयंवर रचाती है। वह दो साल तक किसी से प्रभावित नहीं होती, लेकिन तीसरे साल बब्बन (अरशद) आता है।"'डेढ़ इश्किया', विद्या बालन अभिनीत 'इश्किया' का अगला संस्करण है। फिल्म 10 जनवरी को सिनेमाघरों में उतरेगी।

    क्या आप हताश हैं?

    आश्वस्त माधुरी कहती हैं, "मैं हताश नहीं हूं, मैं इसके लिए बहुत उत्सुक हूं। पटकथा बहुत अच्छी है और मुझे लगता है यह पूरी तरह मनोरंजक है।"

    इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

    English summary
    Bollywood diva Madhuri Dixit is set to make a comeback on the screen in a never-seen-before avatar in ready-to-release "Dedh Ishqiya", a hinterland based thriller-drama, and thanks Indian cinema for evolving and making way for strong female characters.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X