twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    धूम तो सबसे ज्यादा विलेन ही मचाएगा- आमिर खान

    |

    (सोनिका मिश्रा) धूम 3 के नये सुपर विलेन आमिर खान का कहना है कि धूम सीरीज में अली और जय का किरादर सेम ही रहता है लेकिन विलेन का किरदार ही इस फिल्म की कहानी को आगे ले जाता है। तो कहीं इसका मतलब ये तो नहीं कि इसीलिए धूम 3 के प्रमोशन में अधितर आमिर और कैटरीना पर ही ज्यादा फोकस किया गया। खैर आमिर खान ने वनइंडिया से बातचीत के दौरान कहा कि धूम 3 बाकी दोनों फिल्मों से अलग है क्योंकि इसमें धूम के साथ ही साथ थोड़ा इमोशनल टच भी है। और फिल्म का विलेन बुरा है लेकिन अच्छा भी हो इसलिए उसे दर्शकों की नफरत नहीं बल्कि दर्शकों का प्यार ही मिलेगा। तो आइये मिलते हैं धूम 3 के इस सुपर विलेन से जो कि सुपर हीरो जैसा नज़र आने वाला है।

    हिंदी सिनेमा में तो आप परफैक्शनिस्ट हैं ही। क्या मराठी या साउथ इंडियन भाषाओं की फिल्मों में भी अपना ये परफैक्शन दिखाना चाहेंगे आप?

    लोग मुझसे पूछते हैं कि क्या आप मराठी फिल्म करना चाहेंगे। अगर मुझे अच्छी स्क्रिप्ट मिले तो मैं किसी भी भाषा की फिल्म करने को तैयार हूं। हालांकि मैंने मराठी सीखी है तो मैं मराठी फिल्म करने में ज्यादा कंफरटेबल फील करुंगा। तमिल तेलुगू भाषा सीखने में मुश्किल होगी तो उन्हें करना शायद मुमकिन ना हो। लेकिन फिल्म का मटीरियल मुझे पसंद आना चाहिए। मैंने मराठी फिल्म नटरंग देखी है और मुझे बहुत पसंद आई। फिल्म का म्यूसिक बहुत ही बेहतरीन था।

    धूम 3 को लेकर कई सारी गॉसिप, अफवाहें सुनाई दे रही हैं। कहा जा रहा है कि आप फिल्म में डबल रोल निभा रहे हैं?

    धूम 3 फिल्म में किरदारों को लेकर काफी सारी अफवाहें फैली हुई हैं। जिनमें से एक है कि मैं फिल्म में डबल रोल कर रहा हूं, दूसरा कि फिल्म में टाइम ट्रैवल है। और तीसरा और सबसे मजेदार है कि धूम 3 में कैटरीना मेरी मां का किरदार निभा रही हैं। लेकिन मुझे इस बात की खुशी है कि लोग फिल्म को लेकर इतने उत्सुक हैं कि वो तरह तरह की बातें सोच रहे हैं और फिल्म को लेकर उनका उत्साह बढ़ता ही जा रहा है। लेकिन फिल्म में क्या है ये फिल्म की रिलीज के बाद ही बता चलेगा।

    धूम 3 को करने के पीछे आपके पास बहुत सी वजहें होंगी। लेकिन सबसे मुख्य वजह क्या थी?

    मुझे धूम 3 की स्क्रिप्ट बहुत पसंद आई। मुझे लगता है कि ये मेरे पिछले कई सालों में सबसे ज्यादा चैलेंजिग रोल है। सिर्फ बॉडी बिल्डिंग की वजह से नहीं लेकिन फिल्म में मेरा किरदार ही ऐसा है जो काफी चैलेंजिग रहा। फिल्म की स्क्रिप्ट बहुत ही बेहतरीन है अभी तक धूम फ्रेंचाइजी में इमोशनल फैक्टर नहीं था लेकिन शायद ये पहली फिल्म है जिसमें आपको ये इमोशनल टच भी दिखेगा। फिल्म में वो सबकुछ है जो कि दर्शको धूम फ्रेंचाइजी से एक्सपेक्ट कर रहे हैं।

    आप अक्सर स्टंट कॉपी ना करने की सलाह यूथ को देते हैं। कहीं ना कहीं आप खुद भी ये जानते हैं कि फिल्मों में दिखाए जाने वाले ये स्ंटंट युवाओं पर काफी असर डालते हैं। क्या कहना चाहते हैं आप इस बारे में?

    फिल्में लार्जर दैन लाइफ होती हैं। मैं चाहता हूं कि समाज के युवा हमारे स्टंट देखकर उससे प्रभावित होकर खुद ये ना करें। ये सिर्फ एक फिल्म है। जब हम ये स्टंट करते हैं तो हमारे साथ प्रोफेशनल स्टंट मास्टर्स होते हैं। स्टंट करन के दौरान सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिस सड़क पर हमने ये स्टंट किये थे वो पूरी सड़क खाली की गयी थी और जो लोग गाड़ियां चला रहे थे वो खुद एक स्टंट प्रोफेशनल थे।

    स्टंट करते समय काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा होगा। कुछ बताइये इस बारे में। स्टंट के दौरान कभी आपको चोट लगी?

    ये स्टंट करने के लिए हमें बहुत ट्रेन किया गया। कई बार स्पिन करते हुए हमें चक्कर आ जाता था उसके लिए हमें दवा भी दे जाती थी। स्टंट प्रोफैनल्स का कहना था कि उन्हें भी स्टंट करते समय कई बार चक्कर आते हैं लेकिन उसके लिए प्रैक्टिस और मेडिकेशन की जरुरत होती है। स्टंट करने के दौरान हमें कई बार चोट लगी। कैटरीना जो कि इन स्टंट के लिए बहुत हार्डवर्क कर रही थीं कई बार उनके पैरों पर निशान भी बन जाते थे। ये बहुत मुश्किल था। लेकिन शूटिंग के दौरान किसी को बहुत ज्यादा चोट नहीं लगी। हमने 40 फीट ऊपर जाकर

    धूम 3 के लिए अपने लुक्स पर आपने लगभग 2 साल दिये। क्या क्या किया इस दौरान आपने?

    गजनी के लिए भी मैंने बहुत वर्कआउट किया था। लेकिन धूम 3 के लिए मुझे एक जिमनाज का बॉडी स्ट्रक्चर पाना था। तो मैंने अपना डायट बहुत ही कंट्रोल रखा और उसे स्ट्रिकली फॉलो किया। साथ ही रोज 8 घंटे की नींद और वर्कआउट। जब हमने फिल्म की शूटिंग शुरु की उसके एक साल पहले ही मैंने अपनी ट्रेनिंग शुरु कर दी थी। उसके बाद फिल्म बनने में एक साल लगा और उस दौरान भी मैं ट्रेनिंग ले रहा था। तो कुल मिलाकर दो साल लगे धूम 3 के लिए लुक्स और अपनी बॉडी बनाने में।

    English summary
    Aamir Khan says Dhoom 3 is different from Dhoom and Dhoom 2 as it has little emotional factor also. Aamir Khan said in Dhoom franchise Ali and Jai characters are same but third, Villain character only take the story forward.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X