twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    पापा को बुरा लगे इसलिए किस नहीं करती, एक्टर हूं इसिलए करती हूं- आलिया भट्ट!

    |

    (सोनिका मिश्रा) करन जौहर की स्टूडेंट ऑफ दी ईयर से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद अब 2 स्टेट्स में आईआईएम ग्रेजुएट अनन्या के किरदार को निभा रही आलिया भट्ट का मानना है कि अनन्या और आलिया दोनों के बीच काफी समानता है। दोनों बहुत स्ट्रॉंग है और साथ ही दोनों को लगता है कि महिलाएं ही इस दुनिया का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। आलिया ने वनइंडिया के साथ हुए इंटरव्यू के दौरान कहा कि उन्होंने सोचा ही नहीं था कि 2 स्टेट्स के लिए उन्हें सेलेक्ट किया जाएगा। अनन्या के किरादर को निभाने में आलिया को काफी मुश्किल हुई क्योंकि इस किरदार में उन्हें अनन्या की तरह ही सोचना था, बर्ताव करना था और महसूस करना था। आलिया ने इंटरव्यू के दौरान अपने पिता को लेकर भी कई सारी बातें शेयर कीं।

    प्रस्तुत हैं इंटरव्यू के कुछ अंश-

    2 स्टेट्स की शुरुआत कैसे हुई?

    जब चेतन अपने प्यार से मिले और उन्हें प्यार हुआ वहीं से 2 स्टेट्स की शुरुआत हुई। इसपर किताब लिखी गयी। स्टूडेंट ऑप दी ईयर की शूटिंग के दौरान मैंने इस किताब को पढ़ा और मुझे लगा कि इसपर तो फिल्म बननी ही चाहिए। मैने कभी नहीं सोचा था कि मुझे ये फिल्म ऑफर होगी। स्टूडेंट ऑफ दी ईयर के दौरान ही मुझे ये पता था कि करन जौहर और साजिद नाडियावाला इस किताब पर फिल्म बना रहे हैं और अर्जुन कपूर को फिल्म में लीड एक्टर के रुप में कास्ट किया गया है। फिर मुझे ये फिल्म का ऑफर मिला और मुझे स्क्रीन टेस्ट के लिए बुलाया गया।

    आपके कैसे चुना गया 2 स्टेट्स के लिए?

    उन्हें एक ऐसी लड़की चाहिए थी जो कि अनन्या के किरदार में फिट हो। जो कि 22 साल की उम्र में अपने प्यार से शादी कर लेती है। फिल्म में मुझे और अर्जुन को साथ में अच्छा दिखना था। एक परफेक्ट जोड़ी दिखानी थी। इसके लिए हमने साथ में लुक टेस्ट दिये, कई सारे फोटोशू किये, सारी में सलवार में। उसके बाद करीब 5 महीने तक मुझे कोई खबर नहीं मिली कि क्या हो रहा है। और आखिरकार 5 महीने बाद मुझे कॉल आया कि मैं सेलेक्ट हुई हूं। करीब 20 से भी अधिक लड़कियों को लुक टेस्ट के लिए बुलाया गया था। मेरे लिए ये किसी अचीवमेंट से कम नहीं था कि किसी नॉवेल के किरदार को रियल में परदे पर उतारने के लिए मुझे चुना गया है।

    रियल अनन्या से आप कितनी बार मिली हैं? कैसा लगा उनसे मिलकर?

    मैं हाल ही में पहली बार अनन्या से मिली थी उसकी आंखों में जो चमक थी और उसकी बातों का जो अंदाज था वो कुछ ही पलों में मुझे प्रभावित कर गया। एक चुलबुली और प्यारी सी लड़की है अनन्या। उससे भले ही आप ज्यादा बातें ना करें लेकिन उसकी आंखें बहुत बोलती हैं। उसकी आंखों से सुबकुछ जाहिर हो जाता है।

    अभी तक आपने जो भी किरदार किये वो कहीं ना कहीं आपको दिमाग में रखकर लिखे गये थे। लेकिन 2 स्टेट्स फिल्म में अनन्या का किरदार कहीं ना कहीं पहले से ही लोगों के दिमाग में बसा हुआ था। लोगों की बहुत सारी उम्मीदें होंगी कि अनन्या ऐसी होगी वैसे होग। तो कितना मुश्किल रहा इस किरदार को निभाना?

    2 स्टेट्स की शूटिंग करते समय मैने अपने दिमाग में ये नहीं रखा कि ये लोग वास्तव में दुनिया में है। मैने सिर्फ यही सोचा कि ये किताब के किरदार हैं और मुझे इन्हें रियल में परदे पर उतारना है। अगर आप ये सोचोगे कि ये लोग वास्तव में हैं और फिर आप एक्टिंग करोगे तो आपको बहुत मेहनत करनी पडेगी। कुछ भी आसानी से नहीं होगा। मुझे खुद को बहुत ही वास्तविक दिखाना था। मैंने वो किताब तीन बार पढ़ी थी और इस किरदार को पूरी तरह से जान गयी थी। इसलिये मैंने पूरी कोशिश की कि मैं इसे बहुत ही स्वाभाविक तरीके से परदे पर उतार सकूं।

    आपको पापा (महेश भट्ट) से एक्टिंग के टिप्स मिलते हैं?

    एक्टिंग के टिप्स तो तभी मिलेंगे जब मैं उनके साथ काम करूंगी। पापा को लगता है कि अभी उनका ये हक नहीं है कि वो मुझे टिप्स दें क्योंकि अभी मैं खुद अपने आप को एक्सप्लोर कर रही हूं।

    तो कब महेश भट्ट साहब आपको लेकर फिल्म बना रहे हैं?

    ये तो बहुत बड़ा सवाल है बल्कि मैं खुद ये सवाल कई बार पापा से पूछ चुकी हूं। ये होगा लेकिन सही मौके पर। ये आशिकी 2 जैसी फिल्म होगी जो कि एक सिंपल फिल्म होगी और लोगों को सालों तक याद रहेगी। मैं खुद उन्हें कई बार कह चुकी हूं यही बात। इतना कह सकती हूं कि वो भले ही निर्देशित ना करें लेकिन वो एक बेहतरीन लेखक हैं और वो मेरे लिए फिल्म जरुर लिखेंगे।

    कोई ऐसी सीख जो पापा से मिली हो और आप हमेशा उसे फॉलो करती हों?

    मेरे पिता 65 साल के हैं लेकिन वो टेक्नॉलोजी को लेकर हमसे भी ज्यादा आगे हैं। उनके अनुसार अगर आपके अंदर चीजों को जानने की चाह है, तो ही आप आगे बढ़ सकते हैं। वो मुझे भी हमेशा यही समझाते हैं कि कभ भी खुद को लेकर पूरी तरह से श्योर मत होना कि तुम एक बेस्ट एक्ट्रेस हो। क्योंकि जब तक तुम्हें लगेगा कि तुममें कमियां हैं तभी तक तुम आगे बढ़ोगी।

    स्टूडेंट ऑफ दि ईयर में आपने सिद्दार्थ के साथ किसिंग सीन किया, 2 स्टेट्स में अर्जुन के साथ। महेश भट्ट साहब इसपर किस तरह प्रतिक्रिया देते हैं?

    उन्हें पता है कि मैं एक्टिंग कर रही हूं। अगर उनके सामने मैं रियल में किसी को किस करुंगी तो वो मुझे दो थप्पड़ मारेंगे। लेकिन यहां पर मैं एक एक्टर हूं और मैं उन्हें बुरा लगाने के लिए ये नहीं कर रही हूं मैं ये सिर्फ इसलिए कर रही हूं क्योंकि मैं एक किरदार निभा रही हूं।

    सिद्धार्थ या अर्जुन कौन बेहतर किसर है?

    हम जब फिल्म करते हैं तो ये कंपेयर नहीं करते कि कौन अच्छा किसर है।

    इंटरव्यू के कुछ अंश-

    English summary
    Alia Bhatt says she never kisses to irritate her father Mahesh Bhatt.She is a actor and to justify her character she do intimate scenes, kissing scene. Alai Bhatt is playing character of Ananya in 2 states movie.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X