twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    ब्रेस्‍ट हटवाये अब ओवरी निकलवायेंगी एंजेलीना जोली

    By Ajay Mohan
    |

    वॉशिंगटन। हॉलीवुड की अदाकारा एंजेलीना जोली ने ब्रेस्‍ट कैंसर की आशंका को देखते हुए अपने स्‍तन कटवा कर अलग करवा दिये अब उनके शरीर में ओवेरियन कैंसर की आशंका बन रही है। इस वजह से वो अपने शरीर से ओवरी यानी अंडाशय निकलवाने की बात कही है।

    इस खबर का खुलासा न्‍यूयॉर्क टाइम्‍स ने किया। 37 वर्षीय जोली ने कहा कि उन्‍होंने अपने स्‍तन इसलिये हटवाये क्‍योंकि 87 फीसदी तक ब्रेस्‍ट कैंसर का रिस्‍क बढ़ गया था। उन्‍होंने अखबार से बातचीत में कहा, "मैंने यह निर्णय तब लिया, जब डॉक्‍टरों ने बताया कि इसके अलावा अब कोई चारा नहीं है। डॉक्‍टरों ने कहा कि मेरे शरीर में ओवेरियन कैंसर का भी खतरा बढ़ रहा है, लिहाजा मैं अब जल्‍द ही ऑपरेशन करवाउंगी।"

    Angelina Jolie

    जोली ने बताया कि यह बीमारी उनके अंदर आने के 50 फीसदी कारण अनुवांशिक हैं, क्‍योंकि उनकी मां को भी ओवेनियन कैंसर हुआ था। इस सर्जरी से वो इस कैंसर से बच सकती हैं। डॉक्‍टरों के मुताबिक फिलहाल वो दवाओं पर चल रही हैं, जैसे ही उनका स्‍वास्‍थ्‍य अगले ऑपरेशन के लिये मंजूरी दे देगा, वैसे ही अगले ऑपरेशन की तैयारी शुरू कर दी जायेगी। वैसे ओवेरियन कैंसर में आम तौर पर गर्भाशय अथवा अंडाशय हटाने की ही सलाह दी जाती है।

    वैसे अंडाशय रहे या नहीं गर्भाशय रहे या नहीं एंजेलीना जोली बिना ब्रेस्‍ट के भी एक संपूर्ण एवं सम्‍मानित महिला ही कही जाएंगी, जिन्‍होंने अपने जीवन में छह बच्‍चे गोद लिये और और भी बच्‍चे गोद लेने के बारे में सोच रही हैं। औरों की जिंदगी बनाने वाली यह महिला आम नहीं हो सकती।

    English summary
    After removing breasts Hollywood actress Angelina Jolie has planned Oophorectomy Surgery to reduce Ovarian Cancer Risk.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X