twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    Shocking..3 सुपरस्टार के साथ..भारत की पहली ऐसी फिल्म..अब नहीं बन पाएगी..

    सुशांत सिंह राजपूत की बहुप्रतिक्षित फिल्म चंदा मामा दूर की रिलीज डेट आगे बढ़ सकती है। इसकी वजह फिल्म का अधिक काम है। साथ ही सुशांत और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की दूसरी फिल्में भी हैं!

    By Prachi Dixit
    |

    सुशांत सिंह राजपूत की चंदा मामा दूर के जनवरी 2018 में रिलीज होने वाली है। लेकिन अब इस फिल्म की रिलीज पर तलवार लटकती हुई नजर आ रही है। इसकी वजह खुद यह फिल्म है। जी हां। सुशांत सिंह राजपूत,नवाजुद्दीन सिद्दीकी और माधवन जैसी बिग स्टार कास्टर से सजी हुई यह फिल्म है।

    इस फिल्म की शूटिंग की शुरुआत जून और जुलाई से होने वाली है। लेकिन बाद में पूरी टीम ने मिलकर तय किया कि चंदा मामा दूरे के की शूटिंग जुलाई के अंत तक की जाएगी। फिल्म का काम लगभग नवंबर में खत्म कर दिया जाएगा।

    Sushant Singh Rajput

    लेकिन इस फिल्म के प्रोडक्शन के पहले के काम को सबसे अधिक समय देना होगा। इसमें लगभग दिसंबर अंत का समय जा सकता है। दूसरी तरफ इस फिल्म के प्रोडक्शन के काम के लिए कई तकनीकी स्तर की इंटरनेशनल टीम बुलाई गई है।

    इस लिहाज से जनवरी में रिलीज होना इस फिल्म के लिए थोड़ा मुश्किल माना जा रहै। वहीं दूसरी तरफ इस फिल्म के पहले शेड्यूल में सुशांत और नवाजुद्दीन का एक साथ रहना बेहद जरूरी है। नवाजुद्दीन इस दौरान मंटो की बायोपिक में बिजी है। इसे लेकर बहुत सारा समय जाना वाला है। इसकी वजह नवाज की बारीकी तैयारी है।

    गौरतलब है कि सुशांत की इस फिल्म में माधवन भी प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं। बहरहाल आइए जानते हैं कि सुशांत की यह फिल्म भारत की पहली ऐसी फिल्म का नाम क्यों दिया गया है। इसके पीछे की जानकारी बेहद रोचक है।यहां देखें एक खास रिपोर्ट..

    English summary
    Here is another 2018 most awaited film release date is postponed because of big Star team ..Here read full news.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X