twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    #TooMuch: सुपरस्टार हैं तो क्या माधुरी दीक्षित की बेइज़्जती करेंगे?

    हाल ही में धमाकेदार फिल्म राम लखन ने 30 साल पूरे किए और इस मौके पर सुभाष घई के मुक्ता आर्ट्स थियेटर में फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई। जहां काफी लोग मौजूद थे सिवाय माधुरी दीक्षित के।

    |

    हाल ही में राम लखन ने रिलीज़ के 30 साल पूरे किए और इस मौके पर फिल्म की एक और स्क्रीनिंग रखी गई। इस मौके पर सुभाष घई ने अपने सभी दोस्तों और फिल्म की कास्ट को इन्वाइट किया लेकिन सुभाष घई माधुरी दीक्षित को बुलाना भूल गए।

    अब इसकी वजह क्या थी पता नहीं लेकिन सुभाष घई का कारण और भी बेतुका था। उनका कहना था कि औऱतों के साथ सबसे बड़ी दिक्कत ये है कि वो अकेले नहीं चलतीं। मैनेजर और बच्चे भी होते हैं। जबकि हीरो बस बैग उठाकर आ जाते हैं।

    ram-lakhan-success-meet

    सुभाष घई ने कहा कि अनिल, संजू से लेकर जैकी तक उनके अच्छे संबंध हैं और उनका घर भी आना-जाना होता रहता है। बस एक कॉल पर ही वो आने के लिए तैयार हो गए।
    ["लोग मुझे चरसी - गंजेड़ी की बहन बोलते थे"]

    गौरतलब है कि इस पार्टी से माधुरी दीक्षित के गायब होने की वजह थे संजय दत्त। हाल ही में संजय दत्त बायोपिक में माधुरी दीक्षित और संजय दत्त के अफेयर के प्लॉट की खबरें उड़ीं जिसके बाद माधुरी दीक्षित ने इस पर असहमति जताई।
    [#JustIn: एक धमाकेदार सीक्वल और एक शानदार रीमेक....SUPERHIT!]

    इतना ही नहीं, खबरें थीं कि उन्होंने खुद संजय दत्त को फोन कर इस बारे में चर्चा करने की अनुमति नहीं दी और उनसे रिक्वेस्ट की कि ऐसा ना करें। बाद में राजकुमार हिरानी ने खुद एलान किया कि ऐसा कोई प्लॉट फिल्म में नहीं है।

    English summary
    Subhash Ghai royally ignores to invite Madhuri Dixit at Ram Lakhan screening.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X