twitter
     »   » शाहरूख खान की फैन में MISTAKE...अक्षय, अजय, ऋतिक, सलमान ने भी की!

    शाहरूख खान की फैन में MISTAKE...अक्षय, अजय, ऋतिक, सलमान ने भी की!

    [गपशप] शाहरूख खान की फैन का ट्रेलर दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। जहां एक तरफ शाहरूख का डबल रोल उन्हें रिझा रहा है वहीं उनका मेकअप तो सबके होश उड़ाने के लिए काफी था।

    लेकिन अगर किसी परफेक्ट चीज़ में भी कोई कमी दिख जाए तो फिर मज़ा किरकिरा हो सकता है और ऐसा ही कुछ हुआ फैन पोस्टर के साथ। शाहरूख खान की इस आने वाली फिल्म के पोस्टर का आइडिया दरअसल, मारिया कैरी के एक वीडियो ऑब्सेस्ड से मिलता जुलता है और जिसने भी ये बात नोटिस की उसका ध्यान इस तरफ से हट नहीं पाया।

    लेकिन ना पहली बार शाहरूख ने ऐसी गलती की है ना ही वो इस गलती में इकलौते हैं। क्योंकि अक्षय से लेकर अजय देवगन तक सब कहीं ना कहीं ये गलती दोहरा चुके हैं जहां उनकी फिल्म का पोस्टर किसी ना किसी से मिलता हो -

    फैन

    फैन

    फैन का पोस्टर मारिया कैरी के वीडियो ऑब्सेस्ड से प्रेरित है।

    अक्सर ही हो जाती है 'कॉपी'

    अक्सर ही हो जाती है 'कॉपी'

    अजय देवगन से लेकर अक्षय कुमार तक और शाहरूख से लेकर ऋतिक तक सबकी फिल्में इस लिस्ट में शामिल हैं। वहीं सलमान खान ने तो हद ही कर दी है।

    रावन

    रावन

    रा.वन का पोस्टर बैटमैन से प्रेरित था।

    मर्डर 2

    मर्डर 2

    मर्डर 2 का पहला पोस्टर तो सेम 2 सेम कॉपी था।

    हलचल

    हलचल

    प्रियदर्शन की ये मज़ेदार फिल्म अंग्रेज़ी फिल्म माई बिग फैट ग्रीक वेडिंग के पोस्टर से प्रेरित था।

    मौसम

    मौसम

    शाहिद और सोनम की ये फिल्म तो सीधे सीधे टाईटैनिक के पोज़ को कॉपी कर चुकी थी।

    हीरोइन

    हीरोइन

    पोस्टर कॉपी करने के बावजूद करीना की इस फिल्म का हाल तो सबको याद ही होगा।

    एतराज़

    एतराज़

    अक्षय कुमार की ये बेहतरीन फिल्म का पोस्टर द ग्रैजुएट से कॉपी किया गया था।

    द राउडी राठौर

    द राउडी राठौर

    अगर पेंटिंग भी कर दी जाए तो भी कॉपी की हुई चीज़ तो समझ में आ ही जाती है ना।

    जब तक है जान

    जब तक है जान

    पोस्टर कॉपी करने की जगह अगर शाहरूख की ये फिल्म ही कॉपी कर दी गई होती तो शायद बेहतर होती!

    राज़ 3

    राज़ 3

    वैसे भट्ट कैंप को पोस्टर कॉपी करने में महारत हासिल है....मानिए चाहे ना मानिए।

    कृष 3

    कृष 3

    यूं ही नहीं ऋतिक रोशन को देसी एवेंजर्स बुलाया जाता है।

    फैंटम

    फैंटम

    कबीर खान की इस फिल्म का पोस्टर अंग्रेज़ी फिल्म होमफ्रंट से लिया गया था।

    काइट्स

    काइट्स

    नोटबुक का पोस्टर कॉपी करने के लिए भी हिम्मत चाहिए....वो फिल्म जो सबको रटी हुई हो!

    पीके

    पीके

    आमिर खान इतने भी परफेक्शनिस्ट नहीं हैं, जितना आपको लगता है।

    गजिनी

    गजिनी

    हमने कहा ना कि आमिर खान इतने भी परफेक्शनिस्ट नहीं हैं।

    बदलापुर

    बदलापुर

    वरूण धवन की इस फिल्म को भले ही सबने खूब सराहा था पर फिल्म का पहला पोस्टर कॉपी था।

    हद हो गई सलमान

    हद हो गई सलमान

    जहां सब हॉलीवुड से कॉपी कर रहे हैं, सलमान ने तो हद ही कर दी--->
    MUST READ
    प्रेम रतन धन पायो में सब कुछ हम दिल दे चुके सनम से कॉपी! 

    Please Wait while comments are loading...

    Bollywood Photos

    Go to : More Photos
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X