twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    ''इस 'बलात्कार' सीन पर तो बहुत हंसी आई थी.. सलमान खान पर हंगामा क्यों!''

    By Neeti
    |

    फिल्म 3 इडियट्स तो आपको याद ही होगी। और यदि फिल्म याद होगा तो वह सीन भी आपको भली भांति याद होगा जब टीचर्स डे के मौके पर चतुर एक भाषण देता है और सभी लोटपोट होकर हंसते हैं।

    जी हां, आमिर खान चतुर के भाषण की कुछ शब्दों को बदल देते हैं, जिससे पूरे भाषण में अर्थ का अनर्थ हो जाता है। जहां तक हमें याद है, उस पूरे भाषण में चतुर एक नहीं, दो नहीं.. कई जगह बलात्कार शब्द का इस्तेमाल करते हैं।

    जैसे- जिस देश में होंगे, वहां बलात्कार करेंगे..

    पिछले 32 सालों से इन्होंने निरंतर इस कॉलेज में बलात्कार पे बलात्कार किये हैं..

    ''अब तो बस सलमान खान को फांसी लगाना ही रह गया है....''

    बहरहाल, हम आपको यह डॉयलोग सिर्फ इसीलिए याद दिलाना चाहते हैं क्योंकि शायद ही कोई शख्स होगा, जो इस डॉयलोग को सुनकर ना हंसा हो। फिर वही लोग आज सलमान खान के एक कमेंट पर इतना बवाल क्यों मचा रहे हैं?

    गौरतलब है कि एक इंटरव्यू के दौरान सलमान खान ने खुद की तुलना रेप पीड़िता से कर दी। सलमान खान ने कहा, सुल्तान की ट्रेनिंग करते करते मेरी ऐसी हालत हो गई थी कि मैं रेप विक्टिम जैसा फील करता था। हालांकि सलमान ने यह बयान कहते ही तुरंत कहा कि इसे इग्नोर करें.. मुझे यह नहीं कहना चाहिए था।

    लेकिन जुबान से निकली बात.. वापस कैसे ली जा सकती है। लिहाजा, इसके तुरंत ही ट्विटर पर सलमान खान को लेकर जबरदस्त विरोध होने लगा।

    यहां जानिए क्या है पूरा मामला-

    English summary
    Why Salman Khan Rape Comment is being so hyped by the media and people.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X