twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    फराह खान ने कहा, मैं घटिया फिल्में नहीं बनाती

    |

    नई दिल्ली। फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' आजकल बॉलीवुड गलियारों में धूम मचा रहा है। फिल्म के ट्रेलर समेत इसका संगीत भी फिल्मी दिवानों पर अपनी छाप छोड़ रहा है। लोग शाहरूख और दीपिका की तारीफ करते नहीं थक रहे। तो फिर ऐसे में फिल्म की निर्देशक 'फराह खान' का भी चर्चा में आना तो बनता है।

    farah

    एक इंटरव्यू के दौरान कोरियोग्राफर और निर्देशक फराह खान ने कहा कि 'मैं ऐसी फिल्में बनाती हूं, जिससे दर्शकों का मनोरंजन हो सके।' सही भी है, फराह की फिल्म में डांस , ड्रामा, रोमांस, इमोशंस, एक्शन, बड़े बड़े नाम और वह सब कुछ होता है, जो एक हिट मसाला फिल्मों में होना चाहिए। फराह कहती हैं कि मैं ऐसी फिल्में बनाना चाहती हूं, जिसका बी क्लास दर्शक भी लुफ्त उठाएं और ब्रिटेन में बैठा बॉलीवुड प्रेमी भी। ऐसी फिल्में बनाना बेहद मुश्किल है।

    सौंदर्यात्मक फिल्में बनाती हूं

    फराह आगे कहती हैं, "मैं सौंदर्यात्मक फिल्में बनाती हूं, जिसमें बड़े-बड़े स्टार होते हैं। उन कलाकारों को लेकर मैं कोई घटिया फिल्म बनाने की नहीं सोच सकती। मैं घटिया फिल्में नहीं बनाती।"

    उनकी अगली फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' म्यूजिकल फिल्म है, जिसमें शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, बोमन ईरानी, सोनू सूद और विवान शाह जैसे स्टार भूमिका कर रहे हैं। इसके अलावा, फिल्म में जैकी श्रॉफ विलेन की भूमिका में हैं।

    'चोरी' फिल्मों की अहम शैली है

    फिल्म हैप्पी न्यू ईयर पर बात करते हुए फराह ने कहा कि, "चोरी फिल्मों की ऐसी शैली है, जैसे प्रेम कहानी। यहां सबसे अहम बात यह होती है कि फिल्म में ट्विस्ट कैसा और कब डाला जा रहा है।

    इस वर्ष दिवाली पर रिलीज होने वाली 'हैप्पी न्यू ईयर' बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म होगी। देश भर के कई स्क्रीन्स पर यह फिल्म रिलीज होगी। यशराज फिल्म द्वारा इसका वितरण दुनियाभर के थिएटरों में किया जाएगा।

    English summary
    Farah Khan says, I make aesthetic movies which are grand. I don't make tacky films.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X