twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    #7Years: एक फिल्म और धरी रह गई सलमान - शाहरूख की रोमांस गाइड

    |

    7 साल पहले एक बेहतरीन और शानदार फिल्म ने सबके होश उड़ा दिए थे। लेकिन केवल उनके जिन्हें फिल्में ज़रा समझ में आती हैं। क्योंकि ये इम्तियाज़ अली का सिनेमा था, आसानी से पल्ले नहीं पड़ता था। बात हो रही है लव आज कल की। फिल्म इतनी बेहतरीन थी कि इसके सलमान और शाहरूख की रोमांस की गाइड भी फीकी पड़ जाए। वो भी तब जबकि फिल्म के हीरो और हीरोइन दोनों ही प्यार में नहीं थे।

    जिन्होंने लव आज कल नहीं देखी, उनके लिए हमें ज़रा खेद है, क्योंकि आपको पता ही नहीं कि आपने रोमांस और रिलेशनशिप पर कितनी बेहतरीन टिप्पणी मिस कर दी।

    love aaj kal guide to relationships

    फिल्म में इरशाद कामिल के गाने थे जिन्हें सुनकर आप इस दुनिया से किसी और दुनिया में चले जाएंगे। इन गानों ने आपको हक जताना सिखा दिया था, सामने वाले पर।

    खैर, आज फिल्म को 7 साल हो गए हैं और हम आपको दे रहे हैं फटाफट वो 7 कारण जो बनाते हैं इस फिल्म के रोमांस की बेस्ट फिल्मों में से एक -

    डेट करो, वेट करो, भले ही लेट करो
    फिल्म दो ज़मानों के प्यार को आपस में आंकती है। एक वो जब चिट्ठी पहुंचने में भी 10 दिन लगते थे और दूसरा वो जब ईमेल भेजने के बाद सोचना पड़ता है कि क्या क्या लिखना था। लेकिन दोनों ही ज़माने में प्यार का उसूल एक ही था - किसी से मिलो, जानो और अगर पसंद आ जाए तो जाने मत दो। भले ही कितना लेट हो जाए, इंतज़ार करो। कोशिश करो।

    गलतियों पर गलतियां मत करो
    अगर सही इंसान चुनने में गलती हो गई, तो साथ रहकर एक और गलती कभी मत करो। गलती को ठीक करने की कोशिश करो, चाहे जितना वक्त लग जाए।

    प्यार हर ज़माने में प्यार ही होता है
    लाइफ में कितना प्रैक्टिकल हो जाओ लेकिन प्यार हर ज़माने में प्यार ही होता है। करियर बहुत ज़रूरी है लेकिन प्यार को छोड़ना कोई ऑप्शन नहीं है। साथ में मैनेज करना सीखो।

    इंसान हमेशा रिश्ते से ज़्यादा ज़रूरी होता है
    हमेशा अपनी ज़िंदगी में आने वाले लोगों को रिश्ते से ज़्यादा अहमियत देनी चाहिए। अगर आप किसी बहुत अच्छे इंसान के साथ रिलेशनशिप में हैं, तो भी ज़रूरी नहीं है कि वो रिलेशनशिप निभ जाए। पर अगर इंसान ज़रूरी है तो उसे तवज्जो दीजिए।

    हमेशा कूल बनकर काम नहीं होता
    अगर कोई इमेज आपको कूल बना रही है, तो ज़रूरी नहीं है कि वो काम किया जाए भले ही आपका मन हो या ना हो। जय और मीरा काफी कूल लोग थे और यही उनकी सबसे बड़ी प्रॉब्लम थी।

    अगर कुछ चाहिए मतलब चाहिए
    अगर कोई चीज़ आपकी है तो वो सिर्फ आपकी ही होनी चाहिए। फिर चाहे किसी से भी लड़ना पड़ा, कितनों से भिड़ना पड़े, कोई फर्क नहीं पड़ता।

    प्यार को हल्के में नहीं लेने का
    जैसा कि फिल्म में ऋषि कपूर कहते हैं कि I LOVE YOU आजकल मूंगफली की तरह बंटते हैं, इसलिए उसकी कद्र नहीं है। जो बोलो उसकी हमेशा इज़्जत करना सीखो!

    अब जाइए और एक बार फिर से ये बेहतरीन लव स्टोरी देख डालिए ;)

    English summary
    Why Love Aaj Kal was one of the best film on romance and relationship.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X