twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    सलमान - शाहरूख के पापा से लेकर अमिताभ बच्चन के भाई तक...हर बार SUPERHIT!

    मशहूर बॉलीवुड अभिनेता विनोद खन्ना का 70 साल की उम्र में निधन हो गया और बॉलीवुड इस खबर से सकते में हैं। हम लेकर आए हैं यादों का पिटारा, विनोद खन्ना के बेस्ट किरदारों से।

    |

    बीते ज़माने के सुपरस्टार विनोद खन्ना आज दिन में कैंसर से जंग हार गए और 70 साल की उम्र में दुनिया से विदा ले ली। लेकिन हर कलाकार अपनी कला से, अपने हर एक फैन की यादों में रह जाता है। विनोद खन्ना भी ऐसी ही कुछ यादों का हिस्सा है।

    70 - 80 के दशक में जब अमिताभ बच्चन एंग्री यंग मैन की भूमिका में अपने जलवे दिखा रहे थे, विनोद खन्ना लोगों के दिल में मासूम से, रोमांटिक हीरो के किरदार में घर कर गए तो विलेन बनकर चौंका भी गए। अपने हर अंदाज़ में वो सुपरहिट थे।

    vinod-khanna-passed-away-10-iconic-roles-the-actor

    बहुत कम ही ऐसे सुपरस्टार होते हैं जिन्हें अपनी स्टारडम खोने का डर ना हो। अजय देवगन अपनी स्टारडम से डरते हैं तो रणबीर कपूर नर्वस हो जाते हैं। लेकिन विनोद खन्ना वो सुपरस्टार थे जिन्होंने अपने करियर के चरम पर सन्यास ले लिया।

    वो ओशो रजनीश की शरण में चले गए और जीवन का अर्थ ढूंढने लगे। एक तरह से देखा जाए तो ये प्रमाण है इस बात का कि बॉलीवुड की चमक दमक के पीछे की दुनिया कितनी खोखली होती है।

    वहीं पैसों की किल्लत के बाद, उन्होंने एक बार फिर से अभिनय की दूसरी पारी शूरू की और यहां भी सफल रहे। टीवी पर भी उन्होंने अपनी जगह बनाई। देखिए विनोद खन्ना के कुछ यादगार किरदार! (ये लिस्ट मेरी उन फिल्मों की है, जो मैंने देखी) -

    English summary
    Vinod Khanna passed away 10 iconinc roles of the actor.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X