twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    इस 'रॉकस्टार+ सुपरस्टार' को REPLACE तो दूर.. वहां तक पहुंचना भी मुश्किल!

    शम्मी कपूर बॉलीवुड के एक ऐसे सुपरस्टार थे जिनके जैसा कोई हुआ ही नहीं। उनका अलग अंदाज उन्हें उसे मुकाम पर ले गया जिसके आसपास कोई स्टार नहीं पहुंच पाए। जानिए शम्मी कपूर से जुड़ी मजेदार बाते।

    By Shweta
    |

    बॉलीवुड में रॉकस्टार जैसा क्रेज अगर किसी फिल्मी सितारे का था, तो वो थे शम्मी कपूर। उनके गाने हों या उनका अंदाज, उनकी हर बात लोगों को दिवाना कर जाती थी।शम्मी कपूर ने उस दौर में फिल्मों में कदम रखा था, जब राज कपूर अपनी मासूमियत और दमदार अभिनय के साथ लोगों के दिलों पर राज करते थे।

    [कितना भी सलमान-अक्षय कर लो बेस्ट तो यही थे और रहेंगे..कोई शक नहीं!]

    लेकिन इन्होंने अपने चुलबुले और दिलकश अदाकारी का नमूना लोगों के सामने रखा।शुरुआत में लोग थोड़े हिचके जरूर लेकिन कुछ ही असफलताओं के बाद लोगों ने इन्हें सिर आंखों पर बिठाया। शम्मी कपूर अगर होते तो अपना 85वां जन्मदिन मना रहे होते। हम उनसे जुड़ी कुछ मजेदार बाते लेकर आए हैं । जानिए आप भी।

    Shammi Kapoor

    शम्मी कपूर का फिल्मी करियर एक जूनियर आर्टिस्ट के तौर पर शुरु हुआ था। और उन्हें इसका मेहनताना 150 प्रति महीने मिलता था। वहीं, उन्होंने पृथ्वीराज कपूर थियेटर कंपनी में भी चार साल काम किया है।

    शम्मी कपूर और गीता बाली प्यार में इतने पागल थे कि उन्होंने रात के 3.30 बजे मंदिर का दरवाजा खुलवाकर गीता बाली से शादी रचाई थी। और जब सिंदूर लगाने की बारी आई तो उन्होंने सिंदूर की जगह लिपिस्टिक से गीता बाली की मांग भरी थी।

    अपने दिलकश और विशिष्ट डांस स्टाइल के लिए जाने जाने वाले शम्मी कपूर कभी भी दुबले पतले अभिनेताओं में नहीं रहे। वहीं, आपको जानकर आश्चर्य होगा कि जब शम्मी कपूर अपने सबसेज्यादा पॉपुलर गानों में से एक आजा आजा मैं हूं प्यार तेरा की शूटिंग कर रहे थे, तो उस वक्त उनका वजन 82 किलो का था।

    शम्मी कपूर को उनके गाने 'याहू' से अच्छी खासी पहचान मिली या यूं कह सकते हैं कि यह गाना उनके फिल्मी करियर में मील का पत्थर साबित हुआ। लेकिन इस शब्द से एक मजेदार बात भी जुड़ी है। जब भारत में 'याहू', सर्च इंजन शुरू हुआ था, तो लोगों को लगता था कि शम्मी कपूर इसके मालिक हैं।

    यहीं कारण है कि याहू के टॉप मैनेंजमेंट जब भारत आए थे, तो उन्होंने शम्मी कपूर से खास मुलाकात की। क्योंकि उनके इस गाने की वजह से याहू को भारत में बहुत जल्द सफलता मिली।

    शम्मी कपूर ज्यादा पढ़े लिखे नहीं होने बावजूद काफी मॉर्डन थे। इंटरनेट यूज करना हो या कोई नई तकनीक, वह हमेशा आगे रहते थे। आपको बता दें, एप्पल आईमैक खरीदने वाले वे पहले हिंदुस्तानीथे। यह उन्होंने लंदन से खरीदी थी।

    शम्मी कपूर की आखिरी फिल्म रणबीर कपूर के साथ थी रॉकस्टार। रणबीर कपूर को शम्मी कपूर बहुत ही ज्यादा प्यार करते थे ।

    English summary
    Shammi Kapoor is one of the greatest actor of bollywood. Know some interesting facts about the Shammi Kapoor.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X