twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    Shocking..फिल्लौरी की कहानी है पुरानी... शाहरूख निभा चुके हैं ऐसा किरदार

    फिल्लौरी की तरह हिंदी सिनेमा की कई ऐसी फिल्में हैं, जो कि एक भूत के प्यार की कहानी पर आधारित है। शाहरूख खान की पहेली उनमें से एक है।

    |

    एक भूत के प्यार की कहानी। यह सुनने में जितना दिलचस्प है, देखना में उससे अधिक होगा। अनुष्का शर्मा की नई फिल्म फिल्लौरी इसी कहानी के ईद-गिर्द घूमती है।

    जब भी हम किसी भूतिया फिल्म का नाम सुनते हैं तो डर जाते हैं। भूत को स्क्रीन पर देखकर घबरा जाते हैं। यह दूसरी बात है कि हॉलीवुड फिल्मों की तुलना में बॉलीवुड की हॅारर फिल्में मजाकिया लगती हैं। कहानी और कंटेंट के हिसाब से हॉलीवुड की हॅारर फिल्में ज्यादा डरावनी और रोचक होती हैं।

    हॅारर फिल्मों के मामले में बॉलीवुड कमजोर है। इसकी वजह तकनीकी है। कई बार कास्टिंग तो कई बार कमजोर स्क्रिप्ट बॉलीवुड की हॅारर फिल्मों को पीछे का रास्ता दिखा देती है।

    साल 2016 में रिलीज हुई राज रिबूट बॅाक्स ऑफिस पर कमजोर साबित हुई। इससे साबित होता है कि हॉलीवुड की हॅारर फिल्में हमारी फिल्मों से बेहतर हैं।

    लेकिन हमारी हिंदी सिनेमा की कुछ ऐसी चुनिंदा हॅारर फिल्में हैं, जिन्होंने दर्शकों को डरने नहीं बल्कि प्यार करने पर मजबूर कर दिया है। शायद, इस तरह की हॅारर फिल्में ही, हमारे हिंदी सिनेमा पर जचती है।

    फिल्लौरी के ट्रेलर में अनुष्का भूत बनी हैं। उसकी शादी एक ऐसे लड़के से हो जाती है, जो अपना मंगल दोष दूर करने के लिए पेड़ से विवाह करता है। गलती से पेड़ में छिपी हुई भूत से उसे अपना पति मान लेती है।

    फिर आगे क्या होता है। यही रोचकता दर्शकों को फिल्म के अंत तक बांधे रख सकती है। बहरहाल , आइए जानते हैं ऐसी कौन सी फिल्में हैं, जिनकी यादें फिल्लौरी का ट्रेलर देखने के बाद ताजा हो जाती हैं।

    English summary
    Before Phillauri there are many hindi films Which is based on love story of ghost
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X