twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    सुपरस्टार बनने के सारे गुण लेकिन फिर भी वो गए फ्लॉप..करियर में इतनी गलतियां

    Abhishek Bachchan didi many mistakes in his career have a look.

    By Shweta
    |

    अभिषेक के पास हर वो हथियार था या बोले हैं जिसके बल पर वो सुपरस्टार बन सकते थे। जे.पी. दत्ता की 'रिफ्यूजी' के साथ फिल्म जगत में कदम रखने वाले अभिषेक बच्चन इतने साल बाद भी बॉलीवुड में वह मुकाम नहीं हासिल कर सके हैं, जो मुकाम उनके साथ ही करियर शुरू करने वाली करीना कपूर या ऋतिक रोशन हासिल कर चुके हैं।

    अभिषेक के नाम हिट से ज्यादा फ्लाप फिल्में हैं। ।बिग बी और जया बच्चन जैसे दिग्गजों की संतान होने के कारण अभिषेक पर खुद को साबित करने का दबाव शुरुआत से ही था लेकिन वह इसमें कुछ हद तक वो सफल रहे।अभिषेक बच्चन का जन्म पांच फरवरी 1976 में मुंबई में हुआ।

    [हर खान-कपूर के साथ काम..बॉलीवुड की 'मस्त मस्त' गर्ल लेकिन बनाई अपनी पहचान]

    फिल्मी कलाकारों की संतानों की बात करें तो कई ऐसे भी नाम गिनाए जा सकते हैं जो काफी फ्लॉप रहे हैं लेकिन संजय दत्त, करीना, करिश्मा कपूर, शाहिद कपूर, सन्नी देओल जैसे कुछ ऐसे नाम भी हैं, जिन्होंने अपने परिवार की अभिनय विरासत को आगे बढ़ाया।

    अभिषेक ने 2007 में ऐश से शादी की लेकिन उसके बाद इस चीज को इतना हाइप मिला की इसका नुकसान कहीं ना कहीं अभिषेक और ऐश दोनों को भुगतना पड़ा। लोग उनकी पर्सनल लाइफ को प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा तरजीह देने लगे।

    अब अभिषेक ने खेल में ज्यादा देना शुरू किया है। कबड्डी लीग में भी उनती टीम और इंडियन सुपर लीग में भी चेन्नईयन एफ सी टीम उतार चुके हैं।देखिए कहां हुई अभिषेक से चुक।

    English summary
    Mistakes that Abhishek Bachchan did in his career because of which he did not became superstar.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X