twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    Must read..जॉली एलएलबी 3 क्या बन पायेगी कमाऊ फिल्म...लंबा होगा इंतजार..

    जॅाली एलएलबी 3 की घोषणा के बाद से ही अब उन फिल्मों पर फोकस बढ़ गया है जो कि पार्ट 3 के साथ जल्द दस्तक देने वाली हैं। इसके साथ उन फिल्मों की भी चर्चा शुरू हो गई है, जिनका तीसरा पार्ट असफल रहा है।

    By Prachi Dixit
    |

    हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार कहे जाने वाले एक्टरों के पास ब्लॉक बस्टर फिल्म बनाने का केवल एक ही फार्मूला है। किसी नई कहानी पर रिस्क लेने के बेहतर है कि क्यों ना हिट फिल्म का सीक्वल बना लिया जाए।

    फिर क्या, बड़ी ही आसानी से किसी फिल्म के पहले भाग के सौ करोड़ की कमाई के बाद उसका सीक्वल बनाया जाता है। सीक्वल भी हिट होने पर पार्ट 3 की घोषणा कर दी जाती है।

    ठीक इसी तरह अक्षय कुमार स्टारर जॉली एलएलबी 2 के सौ करोड़ की धमाके दारा कमाई के बाद अब इस फिल्म के तीसरे हिस्से,मतलब पार्ट 3 पर काम शुरू किया जाएगा।

    निर्माता के लिहाज से धाकड़ कमाई का यह सबसे लाजवाब तरीका है। कहीं ना कहीं इसका फायदा फिल्म के हीरो को भी मिलता है। इसमें कोई दोराय नहीं है जॅाली एलएलबी ने भले ही सौ करोड़ की कमाई नहीं की हो लेकिन राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने के साथ दर्शकों के बीच इस फिल्म ने वाहवाही बटोरी।

    इस बार जॅाली एलएलबी 2 की जिम्मेदारी अक्षय कुमार के स्टारडम पर थी। जिसका फायदा इस फिल्म को बराबर मिला। कहानी के लिहाज से भी इस फिल्म की पकड़ मजबूत रही है।

    जॅाली एलएलबी 3 की घोषणा के बाद अब यह सवाल उठता है कि क्या इस फिल्म का पार्ट 3 उतना ही दमदार प्रदर्शन होगा जितना इन दोनों फिल्मों के पहले और दूसरे पार्ट को मिला है।

    इस सवाल के उपस्थित होने की सबसे वाजिब वजह यह है कि बीते कुछ सालों में कई ऐसी फिल्मों के पार्ट 3 रिलीज किए गए। मगर वे सभी फिल्में अपना प्रभाव नहीं दिखा पायी। दूसरी तरफ कई ऐसी फिल्में हैं, जिनके पार्ट 3 की घोषणा भर हुई है। बाकी सारा मामला ठंडे बस्ते में पड़ा है।

    English summary
    Before Jolly LLB 3 have a look on all the sequal film, which is not so much profitable than original one.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X