twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    Box Office..शाहरूख और अक्षय के बाद..क्या होगा इन फिल्मों का हाल..

    जनवरी और फरवरी में कई बड़ी फिल्मों के साथ हिंदी सिनेमा के लिए इस साल की शुरुआत बेहतर रही है। लेकिन मार्च के पहले सप्ताह का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड किसी और रास्ते  पर निकल पड़ा है। यहां देखें पूरी रिपोर्ट।

    By Prachi Dixit
    |

    जॉली एलएलबी, द गाजी अटैक, इरादा और रंगून के रंग में रंगने के बाद साल 2017 का तीसरा महीना भी अपने अंत की तरफ है। मार्च में भी कई दमदार बिग बैनर और बिग कास्ट की फिल्में दस्तक देने के लिए तैयार हैं।

    मशीन, ट्रैप्ड, फिल्लौरी, अनारकली ऑफ आगरा, नाम शबाना जैसी बहुप्रतीक्षित फिल्में मार्च में रिलीज होगी। भिन्न जोनर और विभिन्न कहानियों के साथ ये सभी फिल्में अनगिनत किरदार की कहानियां कहेंगी।

    जनवरी और फरवरी के मुकाबले मार्च बॉक्स ऑफिस के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है। जहां बीते दो महीने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के तीन बड़े स्टार शाहरूख खान, ऋतिक रोशन और अक्षय कुमार के बीच बॉक्स ऑफिस पर छाने के लिए दंगल हुआ। वहीं मार्च में बॉक्स ऑफिस कमाई के लिहाज से कुछ और गवाही दे सकता है।

    इसकी शुरुआत होगी मार्च के पहले वीक से। गौरतलब है कि बड़ी फिल्म और बड़े स्टार कास्ट के मुताबिक मार्च की असली मुनाफे की गिनती अनुष्का शर्मा स्टारर फिल्लौरी से शुरू होगी। लेकिन उससे पहले सबसे पहले वीक में कुछ ऐसी फिल्में रिलीज हो रही हैं जो कि बॉक्स ऑफिस के लिहाज से दमदार कमाई से कोसो दूर रह सकती हैं।

    English summary
    Box Office Analysis of film releasing in March first week, there is no big clash between any movie. Here Read Full story.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X