twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    खान, कपूर छोड़िए..यहां देखें सुपरहिट फिल्म का फॉर्मुला..एकदम हटके!

    अाइए नज़र डालते हैं उन फिल्मों पर जो वर्ल्ड ऑफ माउथ से सुपरहिट हो गई।

    By Shivani Verma
    |

    बॉलीवुड में कब क्या हो जाए किसी को खबर नहीं होती। कौन सी फिल्म हिट हो जाए और कौन सी फ्लॉप..ये भी उम्मीद के उलट हो जाता है। कई बार फिल्में बनती हैं बड़े बड़े बजट की, एक से बढ़कर एक सुपरस्टार कास्ट की। लेकिन होता क्या है कि वो फिल्म फ्लॉप हो जाती है।

    वहीं कई फिल्में ऐसी होती हैं जिनका बजट कम होता है और स्ट्रगलिंग स्टार कास्ट के साथ बनाई जाती हैं। इसके बाद होता ये है कि वो फिल्म धमाकेदार हो जाती है। ये सब होता है वर्ल्ड ऑफ माउथ सेष इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ।

    bollywood-movies-that-owe-their-success-word-mouth-publicity

    कल दो फिल्में रिलीज़ हुई। एक अनुष्का शर्मा की फिल्लौरी और दूसरी स्वरा भास्कर की अनारकली ऑफ आरा। एक ओर जहां फिल्लौरी अनुष्का शर्मा जैसी सुपरस्टार और बेहद अच्छे खासे प्रमोशन के बाद रिलीज़ की गई तो वहीं दूसरी ओर अनारकली ऑफ आरा की इतनी पब्लिसिटी नहीं हुई।

    इसका अंदाज़ा आप इस बात से लगा सकते हैं कि फिल्लौरी का प्रमोशन शाहरुख खान तक ने कर दिया। लेकिन सभी प्रमोशन तब जाकर पीछे रह गए जब अनारकली फिल्लौरी को पीछे छोड़ती हुई लोगों को पसंद आ गई। इस फिल्म को लोग फिल्लौरी से ज्यादा पसंद कर रहे है।

    अनुष्का-दिलजीत की फिल्लौरी..और ये नेगेटिव बातें..अब बताएं फिल्म देखेंगे या नहीं!

    फिल्म को लेकर वर्ल्ड ऑफ माउथ इतना ज़्यादा बढ़ चुका है कि जिसने अभी तक इसे को न देखने का फैसला किया था अब वही फिल्म को देखने जा रहे हैं। ऐसा ही रहा तो ये फिल्म उन सभी फिल्मों की लिस्ट में शुमार हो जाएगी जिन्होंने केवल वर्ल्ड ऑफ माउथ के दम पर सफलता का स्वाद चख लिया। अाइए नज़र डालते हैं उन फिल्मों पर..

    English summary
    Bollywood movies that owe their success to word of mouth publicity.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X