twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    #22Years: बॉलीवुड 'खिलाड़ी' तो अक्षय कुमार ही थे.. और रहेंगे.. ये रहा PROOF

    By Shweta
    |

    अक्षय कुमार और सैफ अली खान के करियर की सबसे खास फिल्म को रिलीज हुए आज 22 साल हो गए। जी हां 22 साल..समय कैसे बीत जाता कोई नहीं जानता आज अक्षय कुमार और सैफ अली खान भी यही सोच रहे होंगे।

    [#Pics - ये देंगी मम्मी-पापा के स्टारडम को टक्कर..दीपिका से कैटरीना तक फेल!]

    दोनों की जोड़ी तब बहुत पसंद की गई थी। उनकी पहले भी एक फिल्म ये दिल्लगी रिलीज हुई थी जिसमें काजोल थी और इसके बाद मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी आई थी जिसमें सैफ अली खान और अक्षय कुमार को साथ में लोगों ने पसंद किया था।फिल्म ये दिल्लगी को भी लोगों ने काफी पसंद किया था।

    Main Khiladi tu Anadi

    अक्षय कुमार और सैफ अली खान की इस फिल्म का नाम पहले 'एक अनाड़ी एक खिलाड़ी' रखा गया था जिसे बदलकर मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी रखा गया।

    इस फिल्म का सुपरहिट गाना चुरा के दिल मेरा का ट्रैक हॉलीवुड फिल्म V for vedetta के साउंडट्रैक में भी डाला गया था।

    मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी 1991 में आई हॉलीवुड फिल्म द हार्ड वे की रीमेक थी जिसमें माइकल जे फॉक्स और जेम्स वुड्स थे।

    फिल्म का गाना चुरा का दिल मेरा का कवर वर्जन 1995 में आया था। ये बॉलीवुड का पहला हिंदी गाना था जिसका कवर वर्जन आया था।

    इस फिल्म में सैफ अली खान के रोल के लिए पहली पसंद सलमान खान थे लेकिन सलमान खान इस फिल्म डेट्स की वजह से नहीं कर पाए वो उस वक्त चार और फिल्में कर रहे थे।

    इस फिल्म के बाद शिल्पा शेट्टी का करियर भी निकल पड़ा था। इसके पहले 1993 में आई फिल्म बाजीगर से पहले ही उन्हें पहचान मिल चुकी थी।

    सैफ अली खान इस फिल्म के एक सीन में एक फिल्म चाइना टाउन का जिक्र करते हैं और इत्तफाक से दोनों ही फिल्म में गैंगस्टर का कैरेक्टर एक अनाड़ी जैसा होता है।

    English summary
    Akshay Kumar and Saif Ali Khan starrer main khiladi tu anari clocks 22 years today, read some interesting facts.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X