twitter
     »   » 50 Unknown Facts बजंरगी भाईजान और बाहुबली से जुड़ी कुछ शॉकिंग बातें!

    50 Unknown Facts बजंरगी भाईजान और बाहुबली से जुड़ी कुछ शॉकिंग बातें!

    सलमान खान की बजरंगी भाईजान और साथ की फिल्म बाहुबली ने बॉक्स ऑफिस पर अपना सिक्का जमा दिया है। दोनों ही फिल्में 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी हैं और साल 2015 की सबसे बड़ी हिट फिल्म बन चुकी हैं।

    देखिये किसके आंसुओं को देख सलमान कह उठे I Love You Too..देखिये किसके आंसुओं को देख सलमान कह उठे I Love You Too..

    बजरंगी भाईजान और बाहुबली को लेकर लोगों में खासा उत्साह है और दोनों फिल्मों के बारे में फैंस सबकुछ जानना चाहते हैं। तो आइये एक नज़र डालते हैं बजंरगी भाईजान और बाहुबली से जुड़ी कुछ ऐसी बातों पर जिनमें से शायद आप कुछ के बारे में जानते हों।

    सलमान खान पहली बार नज़र आए शादीशुदा हिरोइन के साथ

    सलमान खान पहली बार नज़र आए शादीशुदा हिरोइन के साथ

    सलमान खान पहली बार किसी शादीशुदा एक्ट्रेस के साथ नज़र आए वो हैं करीना कपूर खान।

    एक्शन के दौरान रो पड़ती थीं हर्शाली

    एक्शन के दौरान रो पड़ती थीं हर्शाली

    हर्शाली मल्होत्रा ने बताया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान वो जब भी सलमान खान को एक्शन करते देखती थीं तो रो पड़ती थीं।

    आज की पार्टी मेरी तरफ से को क्यों काट दिया गया
     

    आज की पार्टी मेरी तरफ से को क्यों काट दिया गया

    बजरंगी भाईजान में फिल्म में से आज की पार्टी गाना काट दिया गया क्योंकि सलीम खान ने जब ये फिल्म देखी तो उन्हें लगा ये गाना फिल्म की थीम के साथ नहीं् जा रहा है इसलिए हटा दिया गया।

    फिल्म का प्लॉट था इंटरेस्टिंग

    फिल्म का प्लॉट था इंटरेस्टिंग

    फिल्म का प्लॉट इतना इंटरेस्टिंग था कि सलमान ना कर ही नहीं पाए। इससे नोबल प्लॉट नहीं हो सकता था। मैं जो भी फिल्में बनाना चाहता हूं कि अगर मैं बेहतर इंसान बन सकता हूं तो और भी बन सकते हैं।

    क्यों की सलमान ने फिल्म प्रोड्यूस

    क्यों की सलमान ने फिल्म प्रोड्यूस

    बजंरगी भाईजान की स्क्रिप्ट इतनी बेहतरी थी कि सलमान ने डिसाइड किया वो इस फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे।

    कबीर खान को दिया दूसरा मौका

    कबीर खान को दिया दूसरा मौका

    सलमान खान ने एक था टाइगर में पहली बार कबीर खान के साथ काम किया था उन्होंने कहा पहला एक्सपीरियंस अच्छा नहीं था तो मैंने दूसरा चांस दिया दूसरा भी कुछ खास नहीं था तो मैंने तीसरी भी साइन कर ली। मैं एक अच्छा रिलेशन बनाना चाहता हूं उनके साथ।

    हर्शाली की वजह से रहते थे सलमान एनरजेटिक

    हर्शाली की वजह से रहते थे सलमान एनरजेटिक

    सलमान ने बताया कि फिल्म बजरंगी भाईजान के दौरान जब भी सलमान थोड़ा सा थक जाते थे और आराम करने जाते थे तो बच्ची हर्शाली को देखकर वो भी एनरजेटिक बन जाते थे।

    सबसे मुश्किल क्या था बजरंगी भाईजान के लिए

    सबसे मुश्किल क्या था बजरंगी भाईजान के लिए

    बजरंगी भाईजान के लिए सबसे मुश्किल था सालों पहले खो चुकी अपनी मासूमियत को दोबारा से वापस लाना।

    बजरंगी भाईजान के सेट पर हर्शाली खेलती थीं बार्बी

    बजरंगी भाईजान के सेट पर हर्शाली खेलती थीं बार्बी

    हर्शाली मल्होत्रा जिन्होंने फिल्म में मुन्नी का किरदार निभाया है बजरंगी भाईजान की शूटिंग के दौरान बार्बी गेम खेलती थीं। कबीर खान की गोदी में बैठकर।

    बजरंगी भाईजान में सलमान के असली हैं आंसू

    बजरंगी भाईजान में सलमान के असली हैं आंसू

    सलमान खान ने बताया कि बजरंगी भाईजान फिल्म इतनी सेंटिमेटल है कि शूटिंग के दौरान सलमान खान के आंसू निकल आते थे और जो भी इमोशनल सीन्स हैं उनमें सलमान सच में रो रहे थे।

    सलमान से पहली बार मिलीं तो शर्मा गयीं हर्शाली

    सलमान से पहली बार मिलीं तो शर्मा गयीं हर्शाली

    हर्शाली मल्होत्रा जब पहली बार सलमान खान से मिलीं तो वो शरमा सी गयी थीं। हालांकि बाद में वो धीरे धीरे सलमान खान से मिल गयीं।

    बजरंगी भाईजान के सेट पर बनी हर्शाली की नयी दोस्त

    बजरंगी भाईजान के सेट पर बनी हर्शाली की नयी दोस्त

    कबीर खान की बेटी सानिया हर्शाली मल्होत्रा की नयी दोस्त हैं। जिनके साथ वो आजकल हर रोज बात करती हैं।

    नवाजुद्दीन का किरदार था चोरी का

    नवाजुद्दीन का किरदार था चोरी का

    नवाजुद्दीन का किरादर एक पाकिस्तानी रिपोर्टर के वीडियो पर आधारित था जो कि कुछ समय पहले काफी वायरल हुआ था।

    ये मेरी बेस्ट फिल्म नहीं इंडस्ट्री की बेस्ट फिल्म

    ये मेरी बेस्ट फिल्म नहीं इंडस्ट्री की बेस्ट फिल्म

    सलमान खान ने कहा कि ये मेरी ही नहीं बल्कि हमारी इंडस्ट्री की बेस्ट फिल्म है अब तक की।

    खान बने हिंदू हिंदू को बना दिया पाकिस्तानी

    खान बने हिंदू हिंदू को बना दिया पाकिस्तानी


    फिल्म में तीन मुस्लिम कम्यूनिटी को बिलोंग करने वाले करीना कपूर खान, सलमान खान, नवाजुद्दीन सिद्दिकी ने टिपिकल ब्राह्मण हिंदुओं का किरदार निभाया है और इकलौती पंडित बच्ची हर्शाली मल्होत्रा ने मुस्लिम लड़की का किरदार निभाया।

    बेस्ट कॉम्प्लीमेंट

    बेस्ट कॉम्प्लीमेंट

    सलमान को स्क्रीन पर मुझे रोता हुआ नहीं देख सकते। मुझे रोता देखकर वो खुद भी रोने लगे। ये था बेस्ट कॉम्पीलीमेंट।

    सलमान ने कहा सभी राजनीतित्रों को जरुर देखनी चाहिए बजंरगी भाइजान

    सलमान ने कहा सभी राजनीतित्रों को जरुर देखनी चाहिए बजंरगी भाइजान

    वो सभी इस मुश्किल को झेल रहे हैं। उन्हें भी सेंसिबल होना चाहिए और जब तक वो फिल्म नहीं देखते सलमान ने डिसाइड किया कि वो ट्विटर के जरिये सभी को मैसेज करते रहेंगे।

    सलमान को कार्डियो करना था इसलिए चुने ये लोकेशन

    सलमान को कार्डियो करना था इसलिए चुने ये लोकेशन

    कबीर खान ने बताया कि जब हम लोग बजरंगी भाइजान के लिए लोकेशन ढूंढ रहे थो तो सलमान ने कहा उन्हें कार्डियो करना है तो इसके चलते हमने चल चल कर इन लोकेशन को ढूंढा।

     सलमान को करना था कुछ हटकर

    सलमान को करना था कुछ हटकर

    बजरंगी भाईजान किरदार को अपने करीब रखना चाहता हूं। भेड़चाल में नहीं चलना चाहता इसलिए ये फिल्म की।

     बजरंग बली के भक्त हैं सलमान खान

    बजरंग बली के भक्त हैं सलमान खान

    सलमान खान ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि मैं बजंरग बली के भक्त हैं।

    पहली बार अदनान सामी नजऱ आए अपनी कव्वाली में

    पहली बार अदनान सामी नजऱ आए अपनी कव्वाली में

    अदनान सामी ने कहा कि वो पहली बार अपनी गायी गयी कव्वाली में नज़र भी आए। इससे पहले भी उन्होंने कुछ कव्वालियां गायी थीं लेकिन वो कभी भी कैमरे पर नज़र नहीं आए।

    पहली बार अशमुकम दरगाह में हुई शूटिंग

    पहली बार अशमुकम दरगाह में हुई शूटिंग

    भर दो झोली मेरी पहली कव्वाली है जो कि कश्मीर के अशमुकम दरगाह में शूट की गयी। इससे पहले कभी भी वहां पर कोई शूटिंग नहीं हुई।

    कश्मीर में शूटिगं के दौरान सलमान को याद आईं कैटरीना कैफ

    कश्मीर में शूटिगं के दौरान सलमान को याद आईं कैटरीना कैफ

    सलमान खान जब कश्मीर में शूटिगं कर रहे थे तो अक्सर ही वो सोशल मीडिया पर कैटरीना कैफ को याद करते दिखे। इतना ही नहीं बल्कि हर्शाली मल्होत्रा को कैटरीना कैफ की हमशक्ल भी कहा गया।

    फिल्म की शूटिंग

    फिल्म की शूटिंग

    बजरंगी भाईजान की शूटिंग दिल्ली, कश्मीर, पंजाब में मुख्य रुप से हुई।

    दो हिस्सों में बनी बाहुबली

    दो हिस्सों में बनी बाहुबली

    बाहुबली को दो पार्ट में बनाया गया है। फिल्म दो भाषाओं मे बनाई गयी थी तेलुगू और तमिल, जिसके बाद इसे मलयालम,हिंदी और फ्रेंच में डब किया गया।

    प्रभास ने सीखी रॉक क्लाइंबिंग

    प्रभास ने सीखी रॉक क्लाइंबिंग

    बाहुबली के लिए प्रभास ने पहाड़ पर चढ़ना सीखा उन्होंने फिल्म में कई सीन्स में पहाड़ की चढ़ाई की है।

    राणा दुग्गाबाती 88 से हो गये 120 किलो

    राणा दुग्गाबाती 88 से हो गये 120 किलो

    बाहुबली के किरदार में परफेक्ट नज़र आने के लिए राणा दुग्गाबाती ने अपने 88 किलो वजन को बढ़ाकर 120 किलो किया।

    100 एकड़ की जमीन

    100 एकड़ की जमीन

    हैदराबाद स्थित रामूजी फिल्मसिटी का करीब 100 एकड़ के हिस्से में बाहुबली का सेट बनाया गया था।

    दो साल लगे बाहुबली बनाने में

    दो साल लगे बाहुबली बनाने में

    करीब 2 साल का वक्त लगा बाहुबली फिल्म की शूटिंग पूरी करने में। इस दौरान सभी कलाकारों ने अपना पूरा सहयोग दिया।

     2000 से ज्यादा जूनियर आर्टिस्ट

    2000 से ज्यादा जूनियर आर्टिस्ट

    बाहुबली के फाइटिंग सीन्स शूट करने में करीब 2000 से भी ज्यादा जूनियर आर्टिस्ट लगाए गये तब जाकर इन सीन्स को शूट किया जा सका।

     500 वीएफएक्स शॉट्स

    500 वीएफएक्स शॉट्स

    बाहुबली में करीब 500 विजुअल इफेक्ट्स शॉट्स लगाए गये हैं।

    4000 थियेटर

    4000 थियेटर

    बाहुबली देश भर में करीब 4000 से भी ज्यादा थियेटर में रिलीज की गयी।

    बजट 200 करोड़

    बजट 200 करोड़

    बाहुबली फिल्म का कुल बजट करीब 200 करोड़ था लेकिन फिल्म खत्म होते होते बजट बढ़कर 250 करोड़ हो गया।

    फिल्म के बजट का 10 प्रतिशत दिया प्रभास को

    फिल्म के बजट का 10 प्रतिशत दिया प्रभास को

    फिल्म के एक्टर प्रभास को बाहुबली के करीब 24 करोड़ रुपये दिये गये फिल्म करने के लिए।

    हथियार

    हथियार

    बाहुबली में युद्ध के सीन्स शूट करने के दौरान करीब 20,000 से भी ज्यादा हथियार डिजाइन किये गये और यूज किये गये।

    15,000 स्केचेस

    15,000 स्केचेस

    बाहुबली फिल्म की शूटिंग से पहले प्री पोडक्शन के दौरान करीब 15,000 स्केचेस बनाए गये थे जिन्हें जहन में रखकर फिल्म की शूटिंग हुई।

    सबसे बड़ा पोस्टर

    सबसे बड़ा पोस्टर

    बाहुबली फिल्म का सबसे बड़ा पोस्टर कीब 50,000 फिट का था, जिसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ट रिकॉर्ड्स में दर्ज कराया गया।

    वॉटरफॉल में गये 109 दिन

    वॉटरफॉल में गये 109 दिन

    राजामौली ने करीब 109 दिन दिये वॉटरफॉल सीन्स को शूट करने के लिए। वो इन सीन्स को बिल्कुल परफेक्टर दिखाना चाहते थे।

    बाहुबली के ट्रेलर को मिले 1 करोड़ व्यूज

    बाहुबली के ट्रेलर को मिले 1 करोड़ व्यूज

    राजामौली ने बाहुबली का ट्रेलर बड़े लेवल पर रिलीज किया। ये पहली फिल्म थी जिसका ट्रेलर डॉल्बी एटमॉस में रिलीज किया गया था। 1 जून को रिलीज किये गये इस ट्रेलर को यू ट्यूब पर करीीब 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिले।

    बाहुबली का म्यूसियम

    बाहुबली का म्यूसियम

    बाहुबली एक पहली ऐसी फिल्म है जिसका एक म्यूसियम तैयार किया गया हैा। म्यूसियम में फिल्म से जुड़ी हर एक चीज रखी जाएगी एक्टर्स की कॉस्ट्यूम से लेकर उनके हथियारों तक।

    अमिताभ बच्चन ने की राजामौली से वीडियो चैट

    अमिताभ बच्चन ने की राजामौली से वीडियो चैट

    बाहुबली के ट्रेलर ने सभी को काफी इंपेस किया। अमिताभ बच्चन ने राजामौली से वीडियो चैट किया।

    रितिक और जॉन अब्राहम को किया था अप्रोच

    रितिक और जॉन अब्राहम को किया था अप्रोच

    बॉलिवुड लाइफ के अनुसार राजामौली ने बाहुबली के हिंदी वर्जन के लिए रितिक रौशन और जॉन अब्राहम को अप्रोच किया था। लेकिन दोनों ने हां नहीं की।

    किसी पौराणिक कहानी से नहीं है प्रेरित

    किसी पौराणिक कहानी से नहीं है प्रेरित

    राजामौली ने बताया कि बाहुबली फिल्म किसी भी पौराणिक कथा से प्रेरित नहीं है।

    सितंबर में दूसरा भाग

    सितंबर में दूसरा भाग

    जहां तक अभी मिली खबरों की मानें तो बाहुबली का अगला पार्ट इस साल सितंबर माह में रिलीज होगा।

    राजामौली के पिता ने लिखे दोनों हिस्से

    राजामौली के पिता ने लिखे दोनों हिस्से

    बाहुबली के दोनों भाग रामौली के पिताजी ने लिखे हैं।

    Please Wait while comments are loading...

    Bollywood Photos

    Go to : More Photos
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X