twitter

    कपिल शर्मा जीवनी

    कपिल शर्मा भारतीय कॉमेडियन, अभिनेता, टीवी एंकर और गायक हैं। कपिल फोर्ब्स इंडिया सेलिब्रिटी लिस्‍ट में टॉप 100 में जगह बना चुके हैं। उन्हें एंटरटेनमेंट कैटेगरी में सीएनएन आईबीएन इंडियन आफ द ईयर 2013 भी घोषित किया जा चुका है। वे इस समय सोनी चैनल पर प्रसारित होने वाले 'द कपिल शर्मा शो' को होस्ट कर रहे हैं।

    पृष्ठभूमि:  कपिल का जन्म 2 अप्रैल 1981 को पंजाब के अमृतसर में हुआ था। उनके पिता पुलिस विभाग में हेड कांस्टेबल थे जिनकी कैंसर से 2004 में मौत हो गई, उनकी मां जनकरानी घरेलू महिला हैं।

    पढ़ाई: उन्होंने अमृतसर के हिन्दू कॉलेज से पढ़ाई की है।

    करियर:  शर्मा ने एमएच 1 के कॉमेडी शो 'हंसदे हंसादे रओ' से मनोरंजन के क्षेत्र में अपने करियर की शुरूआत की थी। उन्हें अपना पहला बड़ा ब्रेक 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' के रूप में मिला। यह उनका नौवां रियलिटी टेलीविजन शो था जिसे उन्होंने जीता। उन्होंने इसके सीजन 3 के लिए पहला ऑडिशन अमृतसर में दिया था लेकिन तब उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया था। वह इसमें हिस्सा लेना चाहते थे और वे दोबारा ऑडिशन देने के लिए दिल्ली गए जहां वे सेलेक्ट हो गए और 2007 में विजेता बने जिसमें उन्होंने 10 लाख रूपए प्राइज मनी के रूप में जीता। इसके बाद उन्होंने सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले कॉमेडी सर्कस में हिस्सा लिया।

     2008 में कपिल ने 'उस्तादों का उस्ताद' में पार्टिसिपेट किया। उन्होंने झलक दिखला जा के छठे सीजन को भी होस्ट किया और वे बिग बास के अलग-अलग सीजन में भी देखे जा चुके हैं। उन्होंने कॉमेडी शो छोटे मियां को भी होस्ट किया है। 

    2013 में शर्मा ने अपने बैनर के9 प्रोडक्शन के तले अपना शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' लांच किया जो सफल रहा। 2014 के लोकसभा चुनावों में उन्हें दिल्ली इलेक्शन कमीशन द्वारा ब्रैंड एंबेस्डर भी घोषित गया। उन्हें अपना फिल्‍मी डेब्यू यशराज बैनर की फिल्म बैंक चोर के साथ करना था, लेकिन वे इस प्रोजेक्ट से किनारे हो गए। वह भारतीय टेलीविजन गेम शो कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 8 के ओपनिंग एपिसोड में गेस्ट की भूमिका में नजर आए। इसके अलावा अगर बात बॉलीवुड फिल्‍मी करियर की करें तो कपिल ने कॉमेडी फिल्‍म किस किस को प्‍यार करूं में मुख्‍य भूमिका निभाई है। 

    प्रसिद्ध टेलीविजन शोज़:  द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज 3, स्‍टार या रॉकस्‍टार, कॉमेडी सर्कस, झलक दिखलाजा 6, कॉमेडी नाइट्स विद कपिल, द कपिल शर्मा शो आदि।   

    शादी:  कपिल ने 12 दिसंबर 2018 को गर्लफ्रैंड गिन्‍नी चत्रथ से जालंधर में शादी की है। 

    सम्‍मान:  कॉमेडी के क्षेत्र में किये अपने दमदार प्रदर्शन से कई टेलीविज़न अवार्ड्स के साथ ही कपिल को स्‍वछ भारत मिशन में किये योगदान के लिये राष्‍ट्रपति द्वारा सम्‍मानित किया जा चुका है। 

     
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X