twitter

    एली एवराम जीवनी

    एली अवराम एक ग्रीक-स्वीडिश अभिनेत्री हैं। एली ने साल 2013 में आई फिल्म मिकी वायरस से बॉलीवुड डेब्यू किया था, इस फिल्म में उनके अपोजिट टीवी होस्ट/एंकर  मनीष पॉल नजर आये थे। 

    पृष्ठभूमि
    एली अवराम का जन्म 29 जुलाई 1990 को स्वीडन के एलिजबेट आव्रमिडो में हुआ था। एली के पिता जाँनिस आव्रमिडिस एक ग्रीक संगीतकार हैं, उनकी माँ ग्रीक की वेटरन एक्ट्रेस मारिया ग्रांलंड हैं। एली को बचपन से इंडिया काफी पसंद था , उनकी बचपन से ख्वाइश बॉलीवुड अभिनेत्री बनने की थी।  एली की पसंद को समझते हुए उनकी और आंटी ने उन्हें छोटे से एक्टिंग की बारीकियां सिखाना शुरू कर दी थी। एली ने बेले डांस पारंगत हैं। 

    करियर
    एली ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत स्वीडन से कर दी थी।  एली की अपनी पहली स्वीडिश फिल्म क्राइम रोमांस ड्रामा थीं।  एली को बचपन से ही बॉलीवुड अभिनेत्री बनने की चाह थी इसीलिए वह स्वीडन छोड़कर साल 2012  में इंडिया शिफ्ट हो गयी। ऐली को विदेशी होने के कारण इंडिया में रहने के लिए एक मॉडलिंग एजेंसी से मॉडलिंग का करार करना पड़ा।  एली ने अपना पहला विज्ञापन एवरेडी बटेरीज अक्षय कुमार के साथ किया था। ऐली को बॉलीवुड में पहला ब्रेक सौरभ वर्मा की कॉमेडी थ्रिलर फिल्म'मिकी वायरस' से मिला , इस फिल्म में उनके अपोजिट टीवी होस्ट मनीष पॉल नजर आये थे , हालंकि फिल्म बॉक्सऑफिस पर कुछ खास धमाल नहीं मचा सकी।  

    टीवी करियर
    बॉलीवुड में एंट्री करने से पहले एली ने कलर्स के रियलिटी शो बिग बॉस में नज़र आई थीं , बिग बॉस में एली की मासूमियत ने सबका दिल मोह लिया था। इसी शो से सलमान की नज़र एली पर पड़ी थी।  एली सलमान खान की करीबी दोस्तों में गिनी जाती हैं, जिसके बाद आलोचकों ने एली को कैटरीना कैफ की हमशक्ल तक कहना शुरू कर दिया था।  

     
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X