twitter

    दिया मिर्जा जीवनी

    दिया मिर्जा एक भारतीय मॉडल,अभिनेत्री, और निर्माता हैं। साल 2000 में दिया ने मिस इंडिया एशिया पैसिफिक का ताज जीता। इसी कार्यक्रम में दिया को मिस ब्‍यूटीफुल स्माइल, द सोनी व्‍यूरेज चोइस अवार्ड से भी नवाजा गया। इसके बाद दिया ने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया। फिल्मों से ब्रेक लेने के बाद दिया ने एक प्रोडक्शन हाउस का निर्माण किया, जिसके तहत उन्होंने लव ब्रेक जिंदगी फिल्म का निर्माण किया। 

    पृष्ठभूमि 
    दिया मिर्जा का जन्म 9 दिसंबर 1981 को तेलांगना के हैदरबाद में हुआ था। उनके पिता फ्रेंक हेंडरिक एक जर्मन इंटीरीयर डिज़ाइनर हैं। उनकी माँ दीपा मिर्ज़ा बंगाली हैं। जब दिया मिर्ज़ा 6 साल की थी तब उनके माता-पिता अलग हो गए। 9 साल की उम्र में उनके पिता का देहांत हो गया। उनकी माँ ने अहमद मिर्ज़ा से शादी कर ली। अहमद मिर्ज़ा का उपनाम दिया ने अपने नाम के साथ जोड़ लिया। अहमद मिर्ज़ा की सन् 2004 में मृत्यु हो गयी। हालांकि दिया का पालन-पोषण एक मुस्लिम परिवार में हुआ पर, वह अपने आप को मुस्लिम नहीं मानतीं और भगवान गणेश में विश्वास करती हैं।

    पढ़ाई
    दिया ने अपनी शुरूआती पढ़ाई खैरातबाद के विद्यरण्य हाई स्कूल से की।  उन्होंने अपनी स्नातक की पढ़ाई अम्बेडकर ओपन युनिवर्सटी से की है।  

    शादी
    दिया की शादी 18 अक्टूबर 2014 में उनके बिजनेस पार्टनर और प्रेमी साहिल सिंघल से हुई।  

    फ़िल्मी करियर 
    मिस इंडिया एशिया पैसिफिक  का ताज जीतने के बाद दिया के पास बॉलीवुड फिल्मों की लाइन लग गयी।  उन्होंने अपने करियर की शुरुआत फिल्म फिल्म रहना है तेरे दिल में से की थी। इसमें फिल्म में उनके अपोजिट आर माधवन नज़र आये थे। हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल ना दिखा सकी लेकिन फिल्म का संगीत सफल रहा। इसके बाद उन्होने दीवानापन और तुमको न भूल पाएँगे में काम किया। 2004 में दिया मिर्ज़ा ने विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म परिणिता में काम किया। 2006 में उन्होनें एक बार फिर विधु विनोद चोपड़ा की संजय दत्त के साथ लगे रहो मुन्ना भाई फिल्म में काम किया। उन्होनें सोनू निगम की म्यूजिक वीडियो "कज़रा मुहब्बत वाला" में भी काम किया। 

    प्रसिद्ध फ़िल्में
    रहना है तेरे दिल में, टंकों ना भूल पाएंगे,दस कहानियाँ, फाइट क्लब, लगे रहो मुन्ना भाई,क्रेजी 4, हम तुम और घोस्ट,कोई मेरे दिल में है।  

    फिल्म निर्माण 
    दिया मिर्जा ने फिल्मों से ब्रेक लेने के बाद फिल्म निर्माण में अपनी किस्मत आजमाई। लेकिन यंहा भी उनकी किस्मत उनसे कुछ रूठी हुई नज़र आ रही है। उन्होंने अब तक दो फिल्मों का निर्माण लव ब्रेक जिंदगी, और बॉबी जासूस बनाई और दोनों ही फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंंह गिर गईं। 
     
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X