twitter

    दीपिका पादुकोण जीवनी

    दीपिका पादुकोण एक भारतीय फिल्म मॉडल और अभिनेत्री है, जो मुख्य रूप से हिन्‍दी सिनेमा में अपने अभिनय के लिए जानी जाती हैं। दीपिका ने अपनी मेहनत और लगन से बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई है, और वे भारतीय सेलिब्रिटीज में सबसे चर्चित और आर्कषक सेलिब्रिटी हैं। वे किशोरावस्‍था में राष्‍ट्रीय स्‍तर की बैंडमिंटन खिलाड़ी रहीं हैं, लेकिन फैशन मॉडल बनने के लिए उन्‍होंने खेल में अपना करियर नहीं बनाया पहले तो उन्होंने विज्ञापनों में काम किया और फिल्मों में वह बैकग्राउंड डांसर के तौर में भी वह दिखाई दी, बाद में वह फिल्‍मों में आ गईं। उन्‍हें आलोचकों के साथ साथ जनता का भी खूब प्‍यार मिला है और इसी के बदौलत उनका नाम आज की शीर्ष अभिनेत्रियों में शुमार है। आज उनके प्रशंसकों की संख्‍या लाखों करोड़ों में है। अभिनेत्री को तीन बार फिल्मफेयर अवार्ड से नवाज़ा जा चूका है। 

    पृष्‍ठभूमि
    दीपिका का जन्‍म कोपेनहेगन, डेनमार्क में हुआ था। उनके पिता का नाम प्रकाश पादुकोण है जो कि मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी रहे हैं। उनकी मां का नाम उज्‍जवला है। उनकी एक छोटी बहन भी हैं जिनका नाम अनीशा है।
     
    शादी 
    दीपिका पादुकोण की शादी बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह से 14 नवंबर 2018 को सम्पन्न हुई।

    निजी जिंदगी
    साल 2008 में रिलीज हुई फिल्म 'बचना ऐ हसीनों' की शूटिंग के दौरान, दीपिका ने रणबीर कपूर के साथ डेट करना शुरू किया था।  इन दोनों सितारों ने अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की और इसी दौरान दीपिका ने अपनी गर्दन के पिछले हिस्से पर उनके नाम के पहले अक्षर का टैटू बनवाया था। महज एक साल में ही यह जोड़ी टूट गई; बाद में एक साक्षात्कार में दीपिका ने कबूल किया कि रणबीर ने उनके साथ बेवफाई की थी और रणबीर ने इसे स्वीकारा भी था, जिसके बाद फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' में काम करने के दौरान अपनी दोस्ती के बीच सुलह कर लिया। 
    साल 2017 में, उन्होंने अपने सह-कलाकार रणवीर सिंह के साथ अपने रिश्ते के बारे में बड़े प्यार से बात की, जिनके साथ उन्होंने अगस्त 2012 में डेटिंग शुरू की थी। दोनों ने अक्टूबर 2018 में, अपनी शादी की घोषणा की और अगले ही महीने, इस जोड़े ने इटली लेक कोमो में पारंपरिक कोंकणी हिंदू और सिख आनंद कारज समारोह में शादी कर ली। 

    पढ़ाई
    दीपिका की शुरूआती पढ़ाई बैंगलोर के सोफिया हाई स्‍कूल से हुई है। इसके बाद की पढ़ाई उन्‍होंने माउंट कैरमल कॉलेज से पूरी की। समाजशास्‍त्र में बी.ए. की डिग्री के लिए उनका दाखिला इंदिरा गांधी नेशनल ओपेन यूनिवर्सिटी में हुआ था लेकिन मॉडलिंग में करियर बनाने के चलते उन्‍होंने इसे छोड़ दिया।
     

    करियर
    दीपिका के हिन्‍दी फिल्‍मी करियर की शुरूआत‍ ब्‍लाकबस्‍टर फिल्‍म 'ओम शांति ओम' से हुई थी जिसमें उनके हीरो सुपरस्‍टार शाहरूख खान थे। इस फिल्‍म ने बॉक्‍सआफिस पर कमाल किया और फिल्‍म सुपरहिट हो गई। भारत के साथ साथ विदेशों में भी यह फिल्‍म काफी पसंद की गई और यहीं से दीपिका की गाड़ी चल निकली। इस फिल्‍म के लिए उन्‍हें सर्वश्रेष्‍ठ नवोदित अभिनेत्री का फिल्‍मफेयर पुरस्‍कार भी मिला। हालांकि इसके बाद उनको कई फिल्‍मों में असफलता का भी सापना करना पड़ा लेकिन दीपिका ने कभी हार नहीं मानी फिल्‍म 'कॉकटेल' उनके जीवन का टर्निंग प्‍वाइंट रही। इस फिल्‍म में उनके अभिनय की काफी प्रशंसा हुई और आलोचकों और जनता, दोनों का उन्‍हें प्‍यार मिला। वह अब तक कई सुपर हिट फिल्‍में दर्शकों को दे चुकी हैं जिनमें से ये जवानी है दिवानी, रेस 2, चेन्‍न्‍ई एक्‍सप्रेस, गोलियों की रासलीला रामलीला, बाजीराव मस्‍तानी, पद्मावत और पठान आदि प्रमुख हैं।


     
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X