twitter

    भूमि पेडनेकर जीवनी

    भूमि पेडनेकर एक भारतीय फिल्म अभिनेत्री हैं। जो बॉलीवुड में फिल्म दम लगा के हइशा की संध्या के रूप में जानी जातीं हैं। इस फिल्‍म के लिये उन्‍हें फिल्‍म फेयर के बेस्‍ट फीमेल डेब्‍यू से भी नवाजा गया था। 

    पृष्ठभूमि 
    भूमि पेडनेकर का जन्म 18 जुलाई 1989 में मुंबई में हुआ था। भूमि के पिता एक मराठी हैं  जबकि उनकी माँ हरयाणवी हैं। फिल्मों में आने से पहले भूमि यशराज फिल्‍म्‍स में बतौर कास्टिंग डायरेक्टर काम करती थीं। इसी दौरान निर्देशक मनीष शर्मा ने भूमि का अभिनय के प्रति लगाव देख उन्हें अपनी आगामी फिल्म के लिए साइन कर लिया। 


    करियर
    भूमि ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्म दम लगा के हयसा से की थी, इस फिल्म में उन्होंने एक मोटी लड़की की भूमिका निभाई थी। आयुष्मान खुराना के अपोजिट आईं भूमि ने इस फिल्म में अपनी बेहतरीन एक्टिंग से क्रिटिक्स का दिल जीत किया, और इसी के चलते उन्हें फिल्मफेयर अवार्ड में बेस्ट डेब्यू फीमेल के अवार्ड से भी नवाजा गया।

    वर्ष 2015 में ही भूमि वेब सीरिज मैन्स वर्ल्ड में नजर आयीं, यह सीरिज लिंग असमानता के उपर थी, जोकि यूट्यूब पर 29 सितम्बर 2015 को रिलीज हुई थी, इसमें भूमि के अलावा, परणीती चोपड़ा, कल्कि कोचलिन और ऋचा चड्ढा भी नजर आये थे।

    वर्ष 2016 में भूमि सिल्वर स्क्रीन से गायब रहीं, लेकिन अगले साल 2017 में उन्होंने दो धमाकेदार फिल्मों से एकबार फिर क्रिटिक्स को उनकी तारीफ़ करने के लिए मजबूर कर दिया। वर्ष 2017 में वह टॉयलेट एक प्रेमकथा में नजर आयीं, इस फिल्म में वह अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन पर रोमांस करती हुई दिखाई दी थी। फिल्म की कहानी एक ऐसी लड़की की होती है, जो अपने पति से घर में शौचालय बनाने की जिद करती हैं। सामाजिक मुद्दे पर बनी इस फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर भी अच्छी कमाई करने में कामयाब रही थी।

    इसके बाद भूमि एक बार फिर आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म शुभ मंगल सावधान में नजर आयीं। इस फिल्म में पुरुषों की परेशानी को दिखाया गया था। दोनों की गजब की केमिस्ट्री ने एक बार फिर से दर्शकों और क्रिटिक्स का दिल जीत लिया।
    भूमि के आने वाली फिल्म 'दुर्गमति' है, जो 11 दिसंबर 2020 को रिलीज़ हो रही है। 


     
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X