twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    "मैं जानता हूं अब मैं बॉलीवुड का बॉक्स ऑफिस KING नहीं हूं" - शाहरूख खान

    शाहरूख खान ने हाल ही में माना कि वो अब बॉक्स ऑफिस किंग नहीं रह गए और ये बात उन्हें अब सताती नहीं है। पहले वो कभी इस जगह थे ही नहीं।

    |

    शाहरूख खान ने हाल ही में अपने बारे में खुलकर बात की कॉफी विद करण में। लेकिन यहीं पर उन्होंने बात की उस एक बारे में जिसके बारे में बात करने से हर कोई डरता है। वो है नाकामयाबी। उन्होंने आलिया को ये समझाते हुए कहा कि बहुत जल्दी सब कुछ मिल जाने से, आपको हार की कीमत नहीं पता चलती है।

    वहीं जब करण जौहर ने उनसे पूछा कि क्या अब वो ज़्यादा शांत हो चुके हैं, उन्हें बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों से फर्क नहीं पड़ता क्योंकि फैन के लिए भले ही सबने तारीफ की हो पर फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन खास नहीं था।

    shahrukh-khan-admits-he-is-no-longer-the-box-office-king

    शाहरूख खान का जवाब काफी दिलचस्प था। उनका कहना था कि हां, अब मैं सिनेमा की ओर मुड़ गया हूं। जब मैं बॉक्स ऑफिस के लिए फिल्में करता था तब मुझे बॉक्स ऑफिस की चिंता ही नहीं होती थी। मैं उस जगह कभी रहा ही नहीं कि ये चिंता करनी पड़े।
    ["फिलहाल तो मैं अपनी ही फिल्में चला लूं बहुत है - सलमान]

    जब करण जौहर ने पूछा कि क्या किसी और एक्टर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन आपको चिंता में डालता है। शाहरूख खान का कहना था कि मैं पहले चिंता नहीं करता था क्योंकि मैं बेस्ट था। हां, अब जानता हूं कि मैं बॉक्स ऑफिस किंग नहीं हूं। लेकिन उम्र के साथ शायद अब वो समझ आ गई है कि इससे फर्क नहीं पड़ता।

    अब मेरा ध्यान दूसरी तरफ चला गया। मैं सिनेमा की ओर मुड़ गया क्योंकि मैं ऐसी फिल्में चाहता हूं जो लोग याद रखें। मैं अपना सिनेमा ठीक रखना चाहता हूं। सही सिनेमा करना चाहता हूं। और सही सिनेमा हम में से किसी को नहीं पता क्या है।
    ["अगर मैं कूड़ा भी बनाऊं तो वो 200 करोड़ तो कमा ही लेगी"]

    तो बस अच्छा सिनेमा करते रहना चाहिए। जब तक ये ना लग जाए कि हां ये सही सिनेमा है। मेरे पास ऐसी फिल्में हैं ही नहीं। मैं पूरा सम्मान करता हूं उन फिल्मों का जो मैंने की पर अब मैं थोड़ा किरदारों की ओर घूमना चाहता हूं।

    गौरतलब है कि बॉलीवुड में पैसा बोलता है और इसलिए बॉक्स ऑफिस हर किसी का मालिक होता है। वरना अच्छे से अच्छा एक्टर भी जल्दी स्क्रीन पर दिखाई नहीं देता। सब बॉक्स ऑफिस की माया है अगर बॉक्स ऑफिस पर फिल्म चलती है तो एक्टर की किस्मत भी चलती है।
    ["मेरी फिल्में 600 करोड़ कमा लें तो मैं भी खुद को आमिर खान मानूं" ]

    और अगर बॉक्स ऑफिस पर फिल्म पिटी तो एक्टर की किस्मत भी गई काम से। इसलिए हमने तैयार किया है रिपोर्ट कार्ड और रिज़ल्ट में शामिल हैं बॉलीवुड के टॉप 15 बॉक्स ऑफिस एक्टर्स। रिपोर्ट में हर एक्टर की आखिरी पांच फिल्मों का लेखा जोखा लिया गया और फिर हिसाब लगाया गया है।

    English summary
    Shahrukh Khan admits he is no longer the Box office king.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X