twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    CLEAR HAI: टिकट तक नहीं बेच पा रहे सलमान - आमिर, कहां लेंगे बाहुबली 2 से टक्कर!

    बाहुबली 2 ने बॉलीवुड की नाक में दम कर रखा है। और अब फैन्स बस चाहते हैं कि किसी तरह बॉलीवुड बाहुबली 2 के बॉक्स ऑफिस से टक्कर ले ले। लेकिन ऐसा होना नामुमकिन है।

    |

    कोई कितना भी मना कर ले लेकिन बाहुबली 2 ने बॉलीवुड को आसमान से सीधा ज़मीन पर लाकर पटक दिया है। दरअसल सीधी बात ये है कि बाहुबली 2 की तुलना बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्मों से की गई और आमिर खान की दंगल - सलमान खान की सुलतान इस लिस्ट में सबसे ऊपर थे।

    बाहुबली भारत में करीब 7000 स्क्रीन पर रिलीज़ हुई। दंगल और सुलतान करीब 5000 स्क्रीन पर रिलीज़ हुई थी लेकिन फिर भी दोनों फिल्मों में कोई तुलना नहीं है। कारण है दर्शकों का ना होना।

    salman-khan-s-sultan-or-aamir-khan-s-dangal-cannot-beat-prabhas-baahubali-2

    दरअसल, ज़्यादा थियेटर में फिल्म लगने से या ज़्यादा शो होने से फिल्म नहीं चलती है। फिल्म चलती है तब जब दर्शक थियेटर तक पहुंचे। बाहुबली 2 की occupancy तीन दिन तक लगातार लगभग 95 प्रतिशत थी।

    इसके बाद भी फिल्म एक हफ्ते तक 80 प्रतिशत की Occupancy पर टिकी रही। यानि कि दर्शक थियेटर तक पहुंचे। वहीं दूसरी तरफ सलमान की सुलतान हो या आमिर खान की दंगल। दोनों ही फिल्मों ने 80 प्रतिशत की ओपनिंग Occupancy दर्ज कराई जो अगले ही दिन 60 और 50 प्रतिशत पर लुढ़की।

    इसलिए ये कहना कि दंगल - सुलतान की इतनी कमाई नहीं हुई क्योंकि थियेटर कम थे गलत दलील है। बाहुबली ने अपनी 7000 स्क्रीन की एक एक सीट का उपयोग किया और वो मायने रखता है । और अगर हर सीट बिकी मतलब कि लोग फिल्म देखना चाहते थे।

    English summary
    Salman Khan’s Sultan or Aamir Khan’s Dangal cannot beat Prabhas’ Baahubali 2.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X