twitter
     »   » BOX OFFICE: क्या एक हफ्ते में 50 करोड़ का आंकड़ा छू पाएगी फैंटम

    BOX OFFICE: क्या एक हफ्ते में 50 करोड़ का आंकड़ा छू पाएगी फैंटम

    [बॉक्स ऑफिस] सैफ अली खान और कैटरीना कैफ स्टारर फैंटम रिलीज़ के पांचवे दिन 41 करोड़ रूपये की कमाई कर चुकी है। अभी तक फिल्म ने धीरे धीरे ही सही लेकिन दर्शकों के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज करा ली है। लेकिन अब इस हफ्ते जॉन अब्राहम, नाना पाटेकर और अनिल कपूर स्टारर वेलकम बैक रिलीज़ हो रही है।

    ऐसे में उम्मीद कम है कि फिल्म एक हफ्ते में भी पचास करोड़ का आंकड़ा छू पाएगी। वैसे फिल्म दर्शकों को पसंद आ रही है और फैसल कुरैशी के वीडियो के बाद से वापस फिल्म की पब्लिसिटी शुरू हो गई है। फैंटम एक अच्छी कहानी के साथ एवरेज फिल्म है। बजरंगी भाईजान के बिल्कुल उलट। यही कारण है कि धीमे ही सही पर फिल्म कमाई कर रही है। लेकिन जानिए क्यों बॉक्स ऑफिस पर चूक गए हैं कबीर खान -

    अच्छी कहानी पर एवरेज फिल्म

    अच्छी कहानी पर एवरेज फिल्म

    फिल्म की कहानी जितनी उम्दा है फिल्म की ट्रीटमेंट उतनी ही एवरेज है। जानिए क्या था जो दर्शक पचा नहीं पाए।

    काश अच्छी बनाते फिल्म

    काश अच्छी बनाते फिल्म

    फिल्म की कहानी का टैगलाइन था - एक कहानी जो आप मनाएंगे की सच हो। दर्शकों ने फिल्म को कहा - एक फिल्म जो आप चाहते थे कि अच्छी हो!

    मिसकास्ट
     

    मिसकास्ट

    हालांकि सैफ ने अच्छा काम किया है लेकिन फिर भी फैंटम उनकी फिल्म नहीं थी। वो हमेशा एक नवाब ही लगते हैं और वॉर फिल्म में वो बेतुके लग रहे थे।

    कैट का मोह

    कैट का मोह

    कबीर खान को कैट से काफी मोह है समझ में आता है पर फिल्म से क्यों नहीं है। सैफ की ही तरह कैट भी कहीं से रॉ एजेंट के किरदार निभाने के लिए नहीं बनी हैं।

    केवल डायलॉग

    केवल डायलॉग

    पाकिस्तान में घुस कर उन्हें मारेंगे - ये सुन कर जिसका खून खौला था वो सब ठंडा पड़ गया। क्योंकि फिल्म में ऐसा कुछ हुआ ही नहीं।

    कैटरीना का बचपना

    कैटरीना का बचपना

    कैट का एंगल इतना बचकाना है कि हंसी आ जाए। बचपन में वो अपने पापा के साथ ताज होटल में चाय पीने जाती थीं।

    सैफ की कहानी का नो लॉजिक

    सैफ की कहानी का नो लॉजिक

    सैफ एक पूर्व आर्मी ऑफिसर हैं या यूं कहें कि निष्कासित आर्मी ऑफिसर। हालांकि उनकी बैक स्टोरी को कबीर खान ने इतना बेतुका बनाया है कि आप हैरान रह जाएंगे।

    भारी दृश्यों का हल्का ट्रीटमेंट

    भारी दृश्यों का हल्का ट्रीटमेंट

    फिल्म में गंभीर दृश्यों का ट्रीटमेंट इतने मज़ाकिया तरीके से किया गया है कि लगेगा कि ही नहीं कि गंभीर मसला चल रहा है।

    झूठा एक्शन

    झूठा एक्शन

    फिल्म में एक्शन के नाम पर ज़्यादा कुछ है ही नहीं। जितना ट्रेलर में दिखा वोे कोई वार नहीं थी, बल्कि सीरिया युद्ध के कुछ दृश्य हैं जिनका कहानी से सीधा कोई वास्ता नहीं है।

    बेतुके आइडिया

    बेतुके आइडिया

    फिल्म काल्पनिक ये तो ठीक है पर कल्पना भी वही अच्छी लगती है जिसका वास्तविकता से कुछ तो संबंध हो!

    करेगी 50 पार?

    करेगी 50 पार?

    फिल्म ने पांच दिन में 41 करोड़ कमाए हैं। अब देखना है कि एक हफ्त में फिल्म 50 का आंकड़ा भी छू पाती है या नहीं।

    कैसे ब्लॉकबस्टर थी बजरंगी

    कैसे ब्लॉकबस्टर थी बजरंगी

    जानिए क्यों --->[पाकिस्तान को इतनी पसंद आई बजरंगी भाईजान]

    Please Wait while comments are loading...

    Bollywood Photos

    Go to : More Photos
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X