twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    BOX OFFICE: 3 दिन.. 'धोनी' धमाका.. और शाहरूख से लेकर अक्षय कुमार पीछे!

    By Neeti
    |

    सुशांत सिंह राजपूत स्टारर फिल्म एम एस धोनी ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। जी हां, दर्शकों के बीच फिल्म की बेसब्री का क्या आलम था, यह फिल्म की कमाई साफ साफ बता रही है।

    फिल्म 'एमएस धोनी- एक अनकही कहानी' ने पहले दिन शुक्रवार को जहां बॉक्स ऑफिस पर 21.50 करोड़ की जबरर्दस्त ओपनिंग दी है। वहीं फिल्म का वीकेंड भी शानदार रहा है। जी हां, सुशांत सिंह राजपूत ने शाहरूख खान और अक्षय कुमार की फिल्मों को भी कहीं पीछे छोड़ दिया है।

    पांच 100 करोड़ी फिल्में.. 44 FLOPS.. किस लिस्ट में शामिल होगी 'शिवाय'!

    M S Dhoni

    फिल्म ने शनिवार को 20.60 करोड़ का कलेक्शन किया है। वहीं, रविवार को फिल्म ने 24.10 करोड़ की धमाकेदार कमाई की है। बता दें, फिल्म ने अब तक 66 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।

    बहरहाल, यहां देखते हैं साल 2016 में वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्में-

    सुल्तान

    सलमान खान की फिल्म सुल्तान ने वीकेंड तक 180.36 करोड़ की कमाई कर ली थी। बता दें, फिल्म के पास 5 दिनों का वीकेंड था.

    एमएस धोनी

    सुशांत सिंह राजपूत स्टारर फिल्म एम एस धोनी ने वीकेंड तक 66 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।

    हाउसफुल 3

    अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 3 ने वीकेंड तक 53.31 करोड़ का कलेक्शन किया था।

    फैन

    शाहरूख खान की फिल्म फैन ने 52.35 करोड़ की वीकेंड ओपनिंग दी थी।

    रूस्तम

    अक्षय कुमार की फिल्म रूस्तम ने वीकेंड तक 50.42 करोड़ की कमाई की थी।

    एयरलिफ्ट

    अक्षय कुमार की ही फिल्म एयरलिफ्ट ने 3 दिनों में 44.30 करोड़ की कमाई की थी।

    बागी

    टाईगर श्राफ- श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म बागी ने वीकेंड तक 38.58 करोड़ की कमाई की थी।

    ढिशूम

    वरूण धवन, जॉन अब्राहम की फिल्म ढ़िशूम ने बॉक्स ऑफिस पर 37.52 करोड़ की वीकेंड ओपनिंग दी थी।

    उड़ता पंजाब

    शाहिद कपूर, आलिया भट्ट की फिल्म उड़ता पंजाब ने 35.38 करोड़ की वीकेंड ओपनिंग दी थी।

    मोहनजोदड़ो

    ऋतिक रोशन की फिल्म ने वीकेंड तक 30.54 करोड़ का कलेक्शन किया था।

    English summary
    M S Dhoni The Untold Story weekend box office collection. Know here.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X