twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    चौथे रविवार को बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार COMEBACK हुआ...42 करोड़!

    पाइरेट्स ऑफ कैरिबियन के रिलीज़ होने के बाद सबको लगा था कि दंगल की कमाई चीन में थम जाएगी लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। चौथे रविवार को दंगल ने फिर बॉक्स ऑफिस पर कमबैक कर लिया है।

    |

    आमिर खान स्टारर दंगल ने चीन बॉक्स ऑफिस पर चौथे रविवार को फिर से धमाका ही कर दिया है। दरअसल, माना जा रहा था कि पाइरेट्स ऑफ कैरिबियन की रिलीज़ के बाद दंगल की कमाई बॉक्स ऑफिस पर थम जाएगी।

    ऐसा हुआ भी। पिछले कुछ दिनों में दंगल बॉक्स ऑफिस पर 18 - 20 करोड़ में सिमट गई थी और माना जा रहा था कि धीरे धीरे ये आंकड़ा गिरेगा। लेकिन चौथे रविवार को फिल्म ने फिर शानदार वापसी करते हुए 42 करोड़ की कमाई की।

    dangal-box-office-collection-china-fourth-sunday-phenomenal

    फिलहाल दंगल की चीन में कुल कमाई 883 करोड़ हो गई है। बाहुबली 2 को सबसे बड़ी भारतीय फिल्म के सिंहासन से उतारच चुकी है। चीन में फिल्म धमाकेदार कमाई भी कर रही है और प्रदर्शन भी।

    बाहुबली की हर दिन की कमाई अब 4 - 6 करोड़ पर आकर सिमट गई है वहीं दंगल चीन में हर दिन लगभग 18 से 20 करोड़ कमा रही है। ऐसे में ज़ाहिर सी बात है कि दंगल भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है।

    लेकिन दंगल की ये खुशी बस कुछ ही दिनों की है। दंगल की कमाई का ये दूसरा फेज़ है। फिल्म 7000 स्क्रीन पर रिलीज़ हुई है। और बाहुबली 2 का चीन में रिलीज़ होना बाकी है।

    जानिए दोनों ही फिल्मों का बॉक्स ऑफिस हाल -

    English summary
    Dangal Box Office collection in China fourth sunday - phenomenal.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X