twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    दीवाली BoxOffice: अब तक कितनी बड़ी फिल्मों का निकल चुका है दीवाला!

    इस दीवाली बॉक्स ऑफिस पर शिवाय और ऐ दिल है मुश्किल भिड़ने वाली हैं। दोनों ही फिल्मों का स्कोर कार्ड काफी चिंताजनक है क्योंकि बॉक्स ऑफिस पर धमाका एक ही होगा!

    |

    बॉक्स ऑफिस पर दीवाली हमेशा से ही एक धमाकेदार संयोग होता है ताबड़तोड़ कलेक्शन का, इसलिए हमेशा ही दीवाली की रिलीज़ पर सबकी नज़रें रहती हैं। कई बार फिल्म चल जाती है तो कई बार दर्शक कर देते हैं फिल्म को रिजेक्ट।

    क्यों, कैसे, किसलिए इसके कई कारण होते हैं। और यही वजह है कि ऐ दिल है मुश्किल के लिए हर कोई काफी चिंतित है। फिल्म का बजट काफी ज़्यादा है क्योंकि फिल्म का स्टारकास्ट काफी बड़ा है।

    Ae dil hai Mushkil

    लेकिन जितनी मुश्किलें फिल्म को लेकर आ रही हैं उन्हें देखकर फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर करण जौहर काफी चिंतित हैं और उनकी चिंता लाज़िमी भी है।
    ["आराध्या को लगा रणबीर उसके पापा हैं" - ऐश्वर्या राय बच्चन]

    दीवाली भले ही एक अच्छी बॉक्स ऑफिस ओपनर के लिए धमाकेदार तारीख है, लेकिन बॉलीवुड के बड़े बड़े स्टार दीवाली पर औंधे मुंह गिरे हैं। और अच्छी से अच्छी बड़ी बजट फिल्मों का दीवाली पर दीवाला निकल चुका है।
    [#BangBang: सुलतान की हर गलती का आमिर ने उठाया फायदा]

    अगर आपको याद ना हो तो हम आपको दीवाली के बॉक्स ऑफिस का रीकैप दे देते हैं, हिट फिल्मों का। अब चूंकि बात ऐ दिल है मुश्किल की हो रही है, तो पहले फिल्म की स्टारकास्ट का दीवाली बॉक्स ऑफिस देख लेते हैं -

    एक्शन रीप्ले
    फिल्म में सब कुछ था ऐश्वर्या राय की खूबसूरती, अक्षय कुमार की कॉमेडी और रेट्रो कहानी। रंग बिरंगी सी इस फिल्म को दर्शकों ने हाथों हाथ रिजेक्ट किया। फिल्म बुरी तरह से बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई थी।

    सांवरिया
    फिल्म रणबीर कपूर का डेब्यू थी। और वाकई किसी सुपरस्टार को इतना खराब डेब्यू नहीं मिला जितना इस फिल्म को मिला था। हालांकि संजय लीला भंसाली ने फिल्म से सलमान का नाम जोड़कर लाइमलाइट बटोरने की कोशिश की थी पर कुछ काम नहीं आया। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप थी।

    जब तक है जान
    हालांकि फिल्म 100 करोड़ क्लब का हिस्सा है लेकिन अनुष्का शर्मा की इस फिल्म के हीरो थे शाहरूख खान, और फिल्म के डायरेक्टर थे - यश चोपड़ा। अब आप ही सोचिए...100 करोड़ तो आजकल सिद्धार्थ मल्होत्रा और सुशांत सिंह राजपूत भी कमा रहे हैं! तो फिल्म हिट थी या फ्लॉप इसका अंदाज़ आप खुद लगाइए। हालांकि फिल्म में फ्लॉप होने के लिए सब कुछ था!

    ब्लू
    ब्लू बॉलीवुड की सबसे दर्दनाक फिल्मों में से हैं। अक्षय कुमार की ये फिल्म एक्सपेरिमेंट थी लेकिन ये एक्सपेरिमेंट इतना खराब था कि कुछ नहीं कहा जा सकता। फिल्म फ्लॉप से भी नीचे कुछ थी।

    जानेमन
    अक्षय कुमार और सलमान खान ने इस फिल्म में क्या करने की कोशिश की थी पता नहीं लेकिन उनकी कोशिश दर्शकों को भी खास पसंद नहीं आई थी क्योंकि फिल्म फ्लॉप थी।

    मैं और मिसेज़ खन्ना
    सलमान खान की ये फिल्म टॉर्चर थी। और ऊपर से फिल्म में सोहेल खान भी थे। बहरहाल, फिल्म को बॉक्स ऑफिस ने पूरा टॉर्चर दिया और फिल्म औंधे मुंह गिरी।

    क्योंकि
    सलमान खान को दीवाली से ज़्यादा लगाव नहीं है। कम से कम पहले तो नहीं था। और दीवाली पर भी बॉक्स ऑफिस को उनसे ज़्यादा लगाव नहीं रहता था। इस फिल्म में वो बिग बॉस वाली रिमी सेन भी थे।

    असोका
    शाहरूख और करीना की इस फिल्म को दर्शक मिले ही नहीं थे। हाल ये हो चुका था कि फिल्म को स्टार नेटवर्क को बेचा गया और रिलीज़ के एक महीने बाद ही इसे तीन पार्ट में स्टार प्लस ने प्रसारित किया।

    जीना सिर्फ मेरे लिए
    एक तो ये उस वक्त वाली करीना थीं जिन्हें एक्टिंग से कुछ ज़्यादा ही प्यार था। ऊपर से फिल्म में तुषार कपूर थे। अब इससे आगे भी मत कहना कि मुझे कुछ कहना है!

    English summary
    Box office collection of Bollywood films released in Diwali.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X