twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    #RecordTod: बाहुबली Vs सनी देओल...इसे कहते हैं गदर मुकाबला!

    एसएस राजामौली की बाहुबली 2, 28 अप्रैल को रिलीज़ हो रही है लेकिन उससे पहले बाहुबली एक बार फिर परदे पर रिलीज़ की जा रही है औऱ माना जा रहा है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी।

    |

    बाहुबली एक बार फिर परदे पर रिलीज़ हो रही है ये तो हम आपको बता ही चुके हैं लेकिन इसी के साथ वापस आ चुका है बॉलीवुड का वो गोल्डन ज़माना जब फिल्में दोबारा रिलीज़ की जाती थीं और एक बार फिर जमकर कमाई करती थीं।

    गौरतलब है कि 70 और 80 के दशक में ये ट्रेंड सा हो गया था। अमिताभ बच्चन, ऋषि कपूर, धर्मेंद्र, देव आनंद और दिलीप कुमार। ये कुछ ऐसे नाम थे जिनकी फिल्में दोबारा रिलीज़ करने पर भी ताबड़तोड़ कमाई करती थीं।

    baahubali-releasing-today.jpg

    वहीं भारत कुमार यानि कि मनोज कुमार की देशभक्ति फिल्मों को भी दोबारा रिलीज़ किए जाने का ट्रेंड था। और दर्शक इन फिल्मों को दोबारा भी उतने ही चाव से देखते थे। लेकिन जैसे जैसे सिनेमा बदला ये प्रचलन बंद हो गया।

    मल्टीप्लेक्स कल्चर आने के बाद से, पीवीआर, आईनॉक्स, बिग सिनेमा जैसे सभी बड़े मल्टीप्लेक्स अपने हिसाब से गाहे बगाहे पुरानी फिल्में रिलीज़ करते हैं। या फिर जिस स्टूडियो के साथ उनकी डील हो, वो फिल्में रिलीज़ होती हैं। स्टूडियो सिस्टम ने सलमान - आमिर ब्लॉकबस्टर स्टार बना दिया

    दो साल पहले, जब आदित्य चोपड़ा की दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे ने परदे पर 1000 हफ्ते पूरे किए थे तो देश के चुनिंदा सिनेमाघरों में फिल्म वापस रिलीज़ हुई और एक बार फिर कमाई की।

    लेकिन पूरे देश में परदे पर रि रिलीज़ की जाने वाली आखिरी फिल्म थी सनी देओल की घायल। हालांकि 90 के दशक के आंकड़े मिलना मुश्किल हैं लेकिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस को धुंआधार कमाई दी थी, दोबारा भी।

    बाहुबली को दोबारा रिलीज़ करना भी कई मामलों में फायदेमंद साबित होगा वहीं दोबारा कुछ रिकॉर्ड्स बनने की पूरी संभावना है।

    English summary
    Bahubali re release to smash box office records again .
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X