twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    अजय देवगन का एक बयान और फाइनल हुई शिवाय की 50 करोड़ #Opening

    अजय देवगन ने उड़ी हमले के बाद बहुत ही कड़ा रूख अख्तियार किया था और अब उन्होंने एलान किया है कि शिवाय की ओपनिंग कलेक्शन का कुछ हिस्सा वो उड़ी हमले के शहीदों के नाम कर देंगे।

    |

    अजय देवगन ने हाल ही में उड़ी आतंकी हमलों के बाद खुलकर इसकी निंदा की और एकदम कड़ा रूख अख्तियार किया। भले ही इससे उनके और करण जौहर के रिश्तों में काफी खिंचाव आया हो पर अजय ने साफ किया कि पाकिस्तानी आर्टिस्ट बैन होने चाहिए क्योंकि पाकिस्तान के साथ कोई रिश्ता रखना ही नहीं है।

    अब अजय देवगन ने ऐलान किया है कि शिवाय के ओपनिंग डे कलेक्शन की कुछ रकम वो उड़ी आतंकी हमले के शहीदों के नाम कर देंगे। और ज़ाहिर सी बात है अब उनके इस नेक काम में कई फैन्स हिस्सा ज़रूर लेंगे।

    Shivaay Opening

    गौरतलब है कि अजय देवगन स्टारर शिवाय 28 अक्टूबर को रिलीज़ हो रही है और रणबीर कपूर - अनुष्का शर्मा, ऐश्वर्या राय स्टारर ऐ दिल है मुश्किल से क्लैश हो रही है। दोनों ही फिल्मों को लेकर सुगबुगाहट तेज़ है।
    [#WatchOrNot: अजय देवगन ने बताया कि क्यों देखें और क्यों ना देखें शिवाय]

    शिवाय का लाइफटाइम कलेक्शन जहां 135 करोड़ माना जा रहा है वहीं ऐ दिल है मुश्किल के लिए 90 करोड़ का दांव लगाया जा रहा है। देखना ये है कि ये दोनों ही फिल्में यहां तक पहुंच पाती हैं या नहीं।

    खैर बात हो रही थी ओपनिंग डे कलेक्शन की। तो अब शिवाय के लिए अजय देवगन के इस एलान के बाद फिल्म को ताबड़तोड़ ओपनिंग तो मिलनी चाहिए क्योंकि पूरा देश ही पाकिस्तानी कलाकारों के खिलाफ है।
    ["मुझे ऐश्वर्या से बहुत प्यार है पर अब सुलतान देखनी ही है"]

    वैसे देखिए कि अगर शिवाय ने ओपनिंग ही 50 करोड़ की ली तो किन किन फिल्मों का टूटेगा रिकॉर्ड -

    #1 हैप्पी न्यू ईयर

    रिलीज़ डेट - 24 अक्टूबर 2014
    फेस्टिवल डेट - दीवाली रिलीज़
    ओपनिंग कलेक्शन - 44.97 करोड़

    #2 प्रेम रतन धन पायो

    रिलीज़ डेट - 12 नवंबर 2015
    फेस्टिवल डेट - दीवाली रिलीज़
    ओपनिंग कलेक्शन - 40.35 करोड़

    #3 सुलतान

    रिलीज़ डेट - 6 जुलाई 2016
    फेस्टिवल डेट - ईद रिलीज़
    ओपनिंग कलेक्शन - 36.5 करोड़

    #4 धूम 3

    रिलीज़ डेट - 20 दिसंबर 2013
    फेस्टिवल डेट - क्रिस्मस रिलीज़
    ओपनिंग कलेक्शन - 36.2 करोड़

    #5 चेन्नई एक्सप्रेस

    रिलीज़ डेट - 9 अगस्त 2013
    फेस्टिवल डेट - आज़ादी वीक+ ईद
    ओपनिंग कलेक्शन - 33 करोड़

    #6 एक था टाइगर

    रिलीज़ डेट - 15 अगस्त 2012
    फेस्टिवल डेट - आज़ादी वीक + ईद
    ओपनिंग कलेक्शन - 32.9 करोड़

    #7 सिंघम रिटर्न्स

    रिलीज़ डेट - 15 अगस्त 2014
    फेस्टिवल डेट - आज़ादी वीक
    ओपनिंग कलेक्शन - 32 करोड़

    #8 बैंग बैंग

    रिलीज़ डेट - 2 अक्टूबर 2014
    फेस्टिवल डेट - गांधी वीक
    ओपनिंग कलेक्शन - 27 करोड़

    #9 बजरंगी भाईजान

    रिलीज़ डेट - 17 जुलाई 2015
    फेस्टविल डेट - ईद
    ओपनिंग कलेक्शन - 27.25 करोड़

    #10 पीके

    रिलीज़ डेट - 19 दिसंबर 2014
    फेस्टिवल डेट - नो हॉलीडे
    ओपनिंग कलेक्शन - 26 करोड़

    English summary
    Ajay Devgn confirms that a part of Shivaay's opening collection goes to Uri martyrs.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X